शाहिद कपूर की वेब सीरीज़ फ़र्ज़ी के दूसरे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है, तो आखिर सीजन 2 की रिलीज़ डेट क्या होने वाली है, क्या इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया गया है या नहीं, अगर नहीं तो कब तक इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया जाएगा, इन सब के बारे में जानने के लिए पढ़िए हमारे इस आर्टिकल को।
फ़र्ज़ी वेब सीरीज़ जब रिलीज़ की गई थी, तब इसने ओटीटी पर झंडे गाड़ दिए थे और उस वक्त की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गई थी। उसी समय से इसके फैन इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे थे। बड़ी स्टार कास्ट होने की वजह से इसकी शूटिंग में थोड़ा समय तो लगना ही था। इसके मेकर थे राज और डीके, और ये दोनों अपने अलग प्रोजेक्ट में भी व्यस्त थे, तो ये भी एक वजह रही इस वेब सीरीज़ के देरी होने का कारण।
अब सीजन 2 के लिए एक अच्छी खबर ये निकल कर आ रही है कि शाहिद कपूर ने अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग को पूरा कर लिया है और अभी ये फ़र्ज़ी की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसकी शूटिंग 2026 के पहले क्वार्टर में शुरू करके 2026 के मध्य तक खत्म भी कर दी जाएगी।
खबरों की मानें तो 2026 दिसंबर के महीने में फ़र्ज़ी 2 के रिलीज़ होने की पूरी संभावनाएं हैं। पर हमें जहां तक ऐसा लगता है कि इसके सीजन 2 को 2027 की शुरुआत में रिलीज़ किया जाएगा। हो सकता है कि ये 2027 फरवरी में हमें देखने को मिले। इसका मतलब ये है कि हमें चार साल का इंतज़ार करना होगा इसके पहले और दूसरे सीजन के बीच में।
पर अगर किसी शो की इतनी लंबी स्टार कास्ट होती है, तो उसकी शूटिंग में थोड़ी समस्या तो आती दिखाई देती ही है। शो में दोबारा से पुरानी स्टार कास्ट हमें देखने को मिलने वाली है, इसके साथ ही कुछ नए कलाकार भी आपको सीजन 2 में देखने को मिलेंगे। सीजन 2 में भी इसकी कहानी को खत्म नहीं किया जाएगा। इसका मतलब ये है कि इस सीरीज़ के सीजन 3 को भी आगे बढ़ाया जाने वाला है।
शो में जो नए कास्ट जोड़े गए हैं, उन पर अभी रिपोर्ट आना बाकी है। शो के प्री-प्रोडक्शन को खत्म किया जा चुका है, इसे देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही इस शो की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
READ MORE