Farzi Season 2 शाहिद कपूर दोबारा से आरहे है फ़र्ज़ी के साथ

Farzi Season 2 Release Date

Farzi Season 2 Release Date:शाहिद कपूर की वेबसिरिज फ़र्ज़ी के दूसरे सीजन का लोगो को बेसबरी से इंतज़ार है तो आखिर सीजन २ की रिलीजिंग डेट क्या होने वाली है क्या इसकी शूटिंग को कम्प्लीट कर लिया गया है या नहीं अगर नहीं तो कब तक इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया जायेगा इन सब के बारे में जानने के लिये पढ़िए हमारे इस आर्टिकल को।

फ़र्ज़ी वेबसिरिज जब रिलीज़ की गयी थी तब इसने ओटीटी पर झंडे गाड़ दिए थे और उस वक़्त की सबसे जादा देखि जाने वाली फिल्म बन गयी थी। उसी टाइम से इसके फैन इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे थे। बड़ी स्टार कास्ट होने की वजह से इसकी शूटिंग में थोड़ा टाइम तो लगना ही था। इसके मेकर थे राज और डीके और ये दोनों अपने अलग प्रोजेक्ट में भी बिज़ी थे तो ये भी एक वजह रही इस वेबसिरिज के डिले होने का कारण।

अब सीजन २ के लिए एक अच्छी खबर ये निकल कर आरही है के शाहदी कपूर ने अपनी सभी फिल्मो की शूटिंग को कम्प्लीट कर लिया है और अभी ये फ़र्ज़ी की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसकी शूटिंग 2025 के पहले क्वाटर में शुरू कर के 2025 के मिड तक खत्म भी कर दिया जायेगा।

Add a heading 10

PIC CREDIT INSTAGRAM

खबरों की माने तो 2025 दिसम्बर के महीने में फ़र्ज़ी 2 की रिलीज़ होने की पूरी संभावनाएं है। पर हमें जहा तक ऐसा लगता है के इसके सीजन २ को 2026 के शुरुवात में रिलीज़ किया जायेगा। हो सकता है के ये 2026 फ़रवरी में हमें देखने को मिले। इसका मतलब ये है के हमें तीन साल का इंतज़ार करना होगा इसके पहले और दूसरे सीजन के बीच में।

पर अगर किसी शो की इतनी लम्बी स्टार कास्ट होती है तो उसकी शूटिंग में थोड़ी प्रॉब्लम तो आती दिखायी देती ही है।शो में दोबारा से पुरानी स्टार कास्ट हमें देखने को मिलने वाली है इसके साथ ही कुछ नए कलाकार भी आपको सीजन २ में देखने को मिलेंगे। सीजन २ में भी इसकी कहानी को खत्म नहीं किया जायेगा। इसका मतलब ये है के इस फिल्म के सीजन 3 को भी आगे बढ़ाया जाने वाला है।

शो में जो नए कास्ट जोड़े गए है उन पर अभी रिपोर्ट आना बाक़ी है। शो के प्री प्रोडक्शन को ख़त्म किया जा चुका है इसे देखते हुए ऐसा ही लग रहा है के जल्द ही इस शो की शूटिंग स्टार्ट कर दी जाएगी।

READ MORE

शाहरुख और राजकुमार राव का वायरल वीडियो फैंस बोले,ये तो सुपरहिट है

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment