Family Pack Netflix Review: 2024 से 1497 में कैसे पहुंची ये फैमिली??? जानने के लिए देखें ये फिल्म

Family Pack Netflix Review

फ्रेंच भाषा की एक फिल्म, जिसका नाम “फैमिली पैक” है, नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 23 अक्टूबर को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी एडवेंचर, थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से जुड़ी हुई है, जिसमें आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

कहानी की शुरुआत एक मजेदार परिवार से होती है, जिसमें आपको तीन पीढ़ियाँ देखने को मिलेंगी, जो वेयरवुल्फ जैसे जानलेवा खतरे से लड़ते हैं और उसे खत्म करते हैं। तीनों पीढ़ियों का अंतर आपको बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया गया है। फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी है। आइए जानते हैं कहानी के बारे में और क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक परिवार से होती है, जिसमें तीन पीढ़ियाँ रह रही होती हैं, और ये सभी लोग बैठकर अपने दादाजी से पुराने समय की कहानी सुन रहे होते हैं और एक पुराना गेम खेलने की तैयारी करते हैं। तभी सबको कुछ न कुछ काम आ जाता है, और सब उठकर चले जाते हैं, और वेयरवुल्फ का गेम रखा रह जाता है। अचानक से उस गेम में हलचल शुरू होती है, जो इतनी बढ़ जाती है,

कि पूरा घर हिल जाता है। उसके बाद जब स्थिति सामान्य होती है, तो सब कुछ बदल चुका होता है। क्लारा, जो इस परिवार की बड़ी बेटी है, वो गायब हो

चुकी है, और बाकी का परिवार किसी और जगह पर पहुंच गया है। कुछ भी वैसा नहीं है, जैसा था।
अब ये पूरा परिवार 1497 के समय में पहुंच गया है, लेकिन ये परिवार इस बात से अनजान होता है। इस परिवार को लगता है कि ये सब अजीब से कॉस्ट्यूम और लोकेशन किसी गाँव में चल रहे मेले की वजह से हैं।

लेकिन आपको एक सीन दिखाया जाएगा, जिसमें वहाँ का राजा एक दोषी को फाँसी की सजा दे रहा होता है। इसके बाद इन लोगों को लगता है कि ये सब नकली है, और ब्लड की छींटे, जो फ्रैंक डुबोस्क के किरदार की गर्दन पर आई हैं, जरूर ये सॉस होगा। लेकिन जब ये लोग इसे सॉस समझकर चखते हैं और वो खून निकलता है, तब इन लोगों को पता चलता है कि ये लोग किसी और समय में पहुंच गए हैं।

अब इनकी बेटी, जो गायब हो गई थी, वो भी वापस आ गई है, लेकिन उसकी आत्मा अब बातें करना शुरू करती है, जिसे सिर्फ फ्रैंक ही सुन सकता है। फ्रैंक के पास एक शक्ति आ जाती है, जिसकी वजह से वो सबके मन में चल रही बात को जान जाता है। ये सब आपको बहुत रोचक लगेगा। कहानी जितनी गंभीर होती है, उतनी ही आकर्षक और मनोरंजक भी।

अब आगे क्या होगा, ये परिवार इस 1497 के समय से कैसे वापस आएगा, और क्या ये वेयरवुल्फ के खतरे को खत्म कर पाएगा? ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म का कुल रनिंग टाइम है 1 घंटा 35 मिनट, और फिल्म की IMDb रेटिंग है 5.4।

फिल्म की कहानी को आपको बहुत ज्यादा गंभीरता या बहुत ज्यादा अपेक्षाओं के साथ नहीं देखनी है, सिर्फ मनोरंजन के लिए देखकर आनंद ले सकते हैं। कहानी में क्या हो रहा है और क्यों, ये सब जानने में आप अपना समय बर्बाद करेंगे, तो फिल्म का मजा भी कम होता रहेगा।

निष्कर्ष

अगर आपको एक अलग तरह की एडवेंचर और रहस्य से भरी कहानी देखना पसंद है, जिसमें ढेर सारा मनोरंजन आपको किरदारों के द्वारा दिखाया जाए, तो आप इस फिल्म को जरूर देखें। सिर्फ मजे के लिए फिल्म को देखना है, बहुत ज्यादा दिमाग लगाकर नहीं कि ये सब क्यों और कैसे हो रहा है। बस जो हो रहा है, वो आपको मनोरंजन देगा, और आपको उसके मजे लेने हैं। मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 3.5 की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The RajaSaab Movie Poster: भूतो के साये में प्रभास

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment