फ्रेंच लैंग्वेज की एक फिल्म जिसका नाम “फैमिली पैक” है नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 23 अक्टूबर को हिंदी के साथ इंग्लिश लैंग्वेज में भी रिलीज कर दी गयी है। इस फिल्म की कहानी एडवेंचर थ्रीलर सस्पेंस हॉरर से जुड़ी हुई है जिसमें आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।
कहानी की शुरुआत एक मज़ेदार फैमिली से होती है जिसमें आपको तीन जनरेशन देखने को मिलेंगी जो वेरवॉल्फ जैसे जानलेवा खतरे से लड़ते है और खत्म करते है।तीनों जनरेशन का गैप आपको बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में दिखाया गया है।फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी है। आइये जानते है कहानी के बारे में आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक फैमिली से होती है जिसमें तीन जनरेशन रह रही होती और ये सभी लोग बैठ कर अपने दादा जी से पुराने समय की कहानी सुन रहे होते है और एक पुराना गेम खेलने की तैयारी होती है तभी सबको कुछ न कुछ काम आजाता है और सब उठ कर चले जाते है,और वेरवॉल्फ का गेम रखा रह जाता है। अचानक से उस गेम में हलचल शुरु होती है जो इतनी बढ़ जाती है
कि पूरा घर हिल जाता है उसके बाद जब सिचुएशन नॉर्मल होती है तो सब कुछ बदल चुका होता है।क्लारा जो इस फैमिली की बड़ी बेटी है वो गायब हो
चुकी है और बाकी की फैमिली किसी और जगह पर पहुंच गयी है कुछ भी जैसा था वैसा नहीं है।
अब ये पूरी फैमिली 1497 के समय में पहुंच गयी है लेकिन ये फैमिली इस बात से अनजान होती है।इस फैमिली को लगता है कि ये सब अजीब से कोस्ट्यूम और लोकेशन सब कुछ गाँव में चल रहे मेले की वजह से है
लेकिन आपको एक सीन दिखाया जायेगा जिसमें वहाँ का राजा एक दोषी को फांसी की सजा दे रहा होता है जिसके बाद इन लोगों को लगता है कि ये सब फेक है और ब्लड की छींटे जो फ्रैंक डुबोस्क के करैक्टर की गर्दन पर आयी है ज़रूर ये सॉस होगा लेकिन जब ये लोग इसे सॉस समझ कर टेस्ट करते है और वो ब्लड निकलता है तब इन लोगों को पता चलता है कि ये लोग किसी और टाइम में पहुंच गए है।
अब इनकी बेटी जो गायब हो गयी थी वो भी वापस आगयी है लेकिन उसकी आत्मा जो अब बातें करना शुरू करती है जिसे सिर्फ फ्रैंक ही सुन सकता है। फ्रैंक के पास एक पावर आजाता है जिसकी वजह से वो सबके मन में चल रही बात को जान जाता है।ये सब आपको बहुत इंट्रेस्टिंग लगेगा। कहानी जितनी सीरियस होती है उतनी ही इंगेजिंग और इंटरटेनिंग भी।
अब आगे क्या होगा ये फैमिली इस 1497 के टाइम से कैसे ट्रेवल करेगी और कैसे वापस अपने घर पहुंचेगी और क्या इस वेरवॉल्फ़्स के खतरे को खत्म कर पायेगी ये फैमिली। ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 1 घंटा 34 मिनट और फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.3*।
फिल्म की कहानी आपको बहुत ज्यादा सीरियसली या फिर बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं देखनी है सिर्फ फन टू वॉच के लिए देख कर एन्जॉय कर सकते है। कहानी में क्या हो रहा है और क्यों ये सब जानने में आप अपना टाइम बर्बाद करेंगे तो फिल्म का मजा भी कम होता रहेगा।
निष्कर्ष :
अगर आपको एक अलग तरह की एडवेंचर और मिस्ट्री से भरी कहानी देखना पसंद है जिसमें खूब सारा एंटरटेनमेंट आपको करैक्टर्स के द्वारा दिखाया जाये तो आप इस फिल्म को ज़रूर देखें। सिर्फ मज़े के लिए फिल्म को देखना है बहुत ज्यादा दिमाग लगा कर नहीं के ये सब क्यों और कैसे हो रहा है बस जो हो रहा है वो आपको इंटरटेन करेगा और आपको उसके मज़े लेने है। मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।