Fallout Review hindi:दुनिया खत्म होने के बाद

Fallout Review hindi

Fallout Review hindi:अमेज़न प्राइम विडिओ पर हमें फॉल आउट नाम की सीरीज देखने को मिल रही है ये एक साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म है। अगर आप फिल्मे देखने के शौक़ीन है और नयी तरह की फिल्मे देखना पसंद करते है तब आप इस फिल्म को अपनी फेवरेट फिल्म की लिस्ट में जोड़ सकते है यहाँ आपको एक अलग ही तरह का एक्सपीरियंस होने वाला है।

इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम विडिओ पर हिंदी में देख सकते है सीरीज के टोटल 8 एपिसोड है और सभी एपिसोड की लेंथ की अगर बात की जाए तो वो बनती है एक घंटे का मतलब के इस सीरीज को आपको अपने आठ घंटे देने होंगे।

Fallout Review hindi

इसका पहला सीजन देखते-देखते आप को इस बात की जानकारी हो जाती है के इसका सीजन २ भी आने वाला है शो को डिजाइन ही कुछ इस तरह से किया गया है के इसका दूसरा सीजन भी हमें देखने को मिलेगा।

फिल्म में बहुत से पॉजिटव साइन के इलावा आपको इसमें कुछ निगेटिव चीज़े भी देखने को मिलने वाली है पहली बात तो ये है के इस सीरीज को अगर आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देखना चाहे तो नहीं देख सकते क्यों के फिल्म में एडल्ट सीन के साथ ही खून खराबा चीड़ फाड़ को भी दिखाया गया है।

फिल्म की कहानी की बात आगर की जाये तो फिल्म की शुरुवात ऐसी दुनिया से की गयी है जो की पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है शायद कुछ नूक्लियर वार की वजह से दुनिया में चारो तरफ मलबा ही मलबा दिखाई देता है इसके इलावा हमें कुछ भी नज़र नहीं आता है।

Fallout Review hindi

फिल्म में कुछ बहुत किस्मत के धनि लोग दिखाए गए है जो की इस वॉर से बच जाते है और शैलटर होम बनाकर रहते है ऊपरी दुनिया में भी इस तरह के कुछ लोगो को दिखाया गया है जो की बस जैसे तैसे सर्वाइव कर रहे होते है।

फिल्म पूरी तरह से तीन करेक्टर पर बेस है एक है लूसी जिसके पिता कही खो गए है और वो उसे ढूंढने का प्रयास कर रही होती है दूसरा है मैक्स जो की अलग तरह के मिशन पर निकला हुआ है। तीसरा है गोल जिसके बारे में अगर पता करना है तब आपको ये सीरीज देखनी होगी।

अगर आप फ़िल्मी लवर ही तो डिफिनेटली इस फिल्म से आपको प्यार होने वाला है फिल्म की स्टोरी बहुत दमदार है अगर आपको साइंस फिक्शन फिल्मो में इंटरेस्ट है तब तो आप इस फिल्म को देख कर एक अलग दुनिया में इंटर करने वाले है।

पूरी सीरीज में सिर्फ एक्शन ब्रूटल या साइंस फिक्शन ही नहीं दिखाया गया है बल्कि कैरेक्टरों के आपस में एक कैमिस्ट्री के साथ ड्रामा भी दिखाया गया है


पुरे 8 एपिसोड में आप इस फिल्म के साथ जुड़े रहते है और लास्ट तक ये देखना चाहते है के आखिर इसका अंत किस तरह से होता हुआ दिखाया जाने वाला है।

कॉमेडी रोमांस का भी तड़का आपको इस सीरीज में देखने को मिलने वाला है कुल मिलकर आप इस पूरी सीरीज को इंजॉय कर सकते है अगर आपके पास आठ घंटो का टाइम है तो आप अमेज़न प्राइम पर जाकर इस सीरीज को देख सकते है।

Aavesham Movie Review,फहद फ़ाज़िल का एक और तोहफा

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment