Aavesham Movie Review:जीतू माधवन ने अभी कुछ समय पहले रोमाँचम जैसी फिल्म दी थी जिसकी बहुत तारीफ भी की गयी थी ये बेहद छोटे से बजट में तैयार की गयी फिल्म थी जीतू माधवन एक बार फिर से अपने ज़बरदस्त डायरेक्शन से एक फिल्म लेकर आये है फिल्म का नाम है आवेशम ,इस फिल्म में हमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा दिखाई दे रहा है जिसने अपनी एक्टिंग से सभी वर्ग को मंत्रमुग्द कर लिया है। इनका नाम है फहद फ़ाज़िल जिनको हमने अल्लू अर्जुन की पुष्पा में विलन के कैरेक्टर में देखा था ।
कहानी
आवेशम फिल्म की कहानी बंगलुरु के एक कालेज में कुछ दोस्त इंजीनियारिंग करने के लिए आते है और रैगिंग से बचने के लिए नए स्टूडेंट को एक साथ इकठ्ठा करते है और मीटिंग करते है के किस तरह से रैंगिंग से बचा जा सके पर इस बात का पता इनके सीनियर को चल जाता है।तब इनके सीनियर इन तीनो लोगो को किडनैप कर लेते है और दो दिन तक खूब पीटते है जिससे इन तीनो लोगो के आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुँचती है।तब ये लोग अपने ऊपर किये गए जुल्म के खिलाफ मोर्चा खोल देते है और बदला लेने की ठानते है।
तब इनकी मुलाकात फहद फ़ाज़िल से होती है जो की एक गैंगेस्टर के रूप में दिखाया गया है फिल्म में फहद का किरदार को रंगा का नाम दिया गया है।
रंगा के कैरेक्टर को बहुत रंगीन दिखाया गया है जिसे देख कर आप को पोज़िटिवनेस का अहसास होता है।रंगा को सोने के आभूषण पहनने का बहुत शौक होता है। साफ सुथरे कपडे और उस पर गोल्ड के आभूषण रंगा को एक गैंगेस्टर के रूप में दर्शाता है।
आवेशम फिल्म अगर आप लोग देखना चाहते है तो इंग्लिश के सबटाइटल के साथ देख सकते है क्युके अभी इस फिल्म को हिंदी में डब्ड नहीं किया गया है।
ये फिल्म पूरी तरह से गैंगेस्टर कॉमेडी फिल्म है। जो आपको हर पांच मिनट के बाद हंसाती रहेगी। फहद की एक्टिंग देख कर आपको लगेगा के कोई असल का गैंगेस्टर आपके सामने खड़ा है। इस फिल्म को देखने के बाद आप फहद फ़ाज़िल के फैन होने वाले है।
फिल्म के क्लाइमेक्स में फहद फ़ाज़िल का जो फाइट सीक्वेंस है उसे देख कर तो कोई भी पागल हो जायेगा फ़िल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से चार स्टार।
Aavesham Movie Review
Govinda houses are in these cities