Marry My Husband Hindi Dubbed review:प्राइम विडिओ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पहली बार किसी के ड्रामा को ले कर आया है। फिल्म के टोटल 16 एपिसोड रक्खे गए है जो की हिंदी में आपको देखने को मिल जायेगे इस फिल्म को सुंगसोजक के उपन्यास से उठा कर बनाया गया है।
पर इस सीरीज को लेकर प्राइम विडिओ की एक बात सही नहीं लगी वो है के इस फिल्म का तीसरा एपिसोड और चौथा एपिसोड का हिंदी में वर्जन में डब्ड नहीं किया जाना जब आप किसी सीरीज को देख रहे हो लगातार और अचानक से उसका तीसरा पार्ट शुरू हो और वो हिंदी में न होकर इंग्लिश में चलने लगे तो कितना दिमाग खराब होता है ऐसा ही कुछ हाल अमेज़न वालो ने मैरी मई हस्बैंड सीरीज में किया है जब इसके दो एपिसोड की अभी हिंदी डबिंग ही नहीं किया है।
खबरों की माने तो इसका डबिंग वर्जन जल्द ही हमें इसी वीक हिंदी में देखने को मिल जायेगा। ये कोरियन ड्रामा आपको फैंटेसी और रिवेंज भर-भर के देने वाला है अगर आपको इस तरह के कोरियन ड्रामा देखना पसंद है तो ये शो सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही बनाया गया है।
फिल्म में एक हस्बैंड वाईफ की कहानी को दिखाया गया है। वाईफ को पेट का कैंसर होता है और वो बहुत अपसेट होती है उसे पता होता है के वो अब नहीं बचेगी इसी बीच हस्बैंड अपनी वाईफ को धोका देता है वो किसी और औरत के प्यार में पड़ जाता है जब इस बात की खबर उसकी वाईफ को पता चलती है तब उसको इतना गुस्सा आता है के वो उसे जान से मार देता है।
जब इसकी वाईफ मर जाती है तब वो दस साल पीछे चली जाती है कैसे जाती है इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी दस साल पीछे जाने के बाद उसकी वाईफ अपनी ही मौत का बदला लेती है वो भी पूरी प्लानिंग के साथ इस तरह की फिल्मे पहले भी बहुत बनाई जा चुकी है अगर आपने पहले भी इसी तरह के कोरियन ड्रामा को देखा है तो कोई जरूरत नहीं इस सीरीज को देखने की कोरियन ड्रामा की इस तरह की सभी सीरीज एक जैसी ही होती है।
फिल्म के डयलॉग और विजुवल को फिल्म में बहुत ज़बरदस्त तरीके से डाला गया है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी को देख कर आपको सच में मज़ा आने वाला है
अगर इस तरह के कोरियन ड्रामा अपने पहले कभी नहीं देखे है तब ये ड्रामा डेफिनेटली आपको अच्छा लगने वाला है।
अगर आपको टाइम ट्रेवलर पर आधारित फिल्मो में दिलचस्पी है तो ये फिल्म कोरियन ड्रामा की ओर से आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं है।
क्या कहता है फ़िल्मी ड्रिप इस के बारे में
फ़िल्मी ड्रिप के अनुसार से एक अच्छा प्रयास है के अमेज़न प्राइम विडिओ इस तरह की फिल्मो को हिंदी में डब्ड कर के ला रहा है। और लोगो को पसंद भी आरही है कोरियन ड्रामा सीरीज की अगर बात की जाए तो आप इसके पहले ही एपिसोड से इस सीरीज से पूरी तरह से जुड़ जाते है। और आगे के हर एपिसोड एक के बाद एक खुद ब खुद देखने लगजाते है। फिल्म की मेन फीमेल लीड को दूसरी बार एक नया जीवन मिलता है ये जीवन उसके लिए कितना अच्छा रहता है कितना खराब ये तो आप इस सीरीज को देखने के बाद ही समझ सकेंगे।