क्या एक अच्छे एक्टर के टैलेंट को बर्बाद किया पुष्पा २ ने

Fahadh Fazil was disappointed with Pushpa 2

Fahadh Fazil was disappointed with Pushpa 2:अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को 5 दिसंबर से वर्ल्ड वाइड रिलीज कर दिया गया है। और इस फिल्म में फहद फ़ाज़िल का फिल्म में होना इस फिल्म का एक बड़ा प्लस पॉइंट माना जा रहा था।

उसको देखते हुए फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों ने अब सोशल मीडिया पर यह लिखना शुरू कर दिया है कि आखिर पुष्पा 2 में फहद फाजिल कहां है।

क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले जब अल्लू अर्जुन केरल में पुष्पा के प्रमोशन के दौरान पहुंचे थे तब उन्होंने कहा था कि पुष्पा 2 के बाद आप सभी केरल वासियों को फहद फाजिल पर गर्व होने वाला है फहद फाजिल ने पुष्पा 2 में बहुत ही बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया है।

ये भी पढिये


“पुष्पा 2″अल्लू अर्जुन की फीस सुनकर होश उड़ने वाले है

पुष्पा 2 दा रूल का हुआ ट्रेलर रिलीज़ अल्लू अर्जुन ने फैंस को दिया ज़बरदस्त झटका।Pushpa 2 the rule film trailer review in hindi

पुष्पा 2 के यह सीन कुछ हजम नहीं हुए

पुष्पा 2 का रोमांचक!अंत इसे समझने के लिए जरूर पढ़ें

जाने पुष्पा 3 रैम पेज के बारे में

अब अल्लू अर्जुन की इस क्लिप को लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं और इनसे पूछ रहे हैं कि आखिर पुष्पा 2 में फहद फाजिल कहां है।

फहद फाजिल पुष्पा वन से इस प्रोजेक्ट में शामिल है और इन्होंने पुष्पा वन में बहुत ही बेहतरीन अदाकारी दिखाई थी पर फिर भी फहद फाजिल को पुष्पा 2 के प्रमोशन से दूर रखा गया।

पुष्पा 2 के सभी बड़े प्रमोशन में फहद फाजिल नदारत पाए गए जबकि यह हम सभी जानते हैं कि फहद फाजिल ने अपने कलाकारी के दम पर केरल इंडस्ट्री को कितनी अच्छी-अच्छी फिल्में दी है।

और इन्होंने अपने परफॉर्मेंस के बल पर अपनी एक अलग तरह की छवि बनायी है। पुष्पा में फहद फाजिल ने भंवर सिंह शेखावत का रोल किया है यह एक पुलिस वाला है और पुष्पा की इससे दुश्मनी है।

पुष्पा पार्ट 1 में दिखाया जाता है के भंवर सिंह के पुष्पा कपड़े उतरवा देता है और इसी बेज्जती का बदला लेने के लिए वह पुष्पा 2 में दिखाया गया है।

पुष्पा वन में ऐसा लग रहा था कि अब पुष्पा 2 में भंवर सिंह पुष्पा को एक गहरी चोट देने वाला है पर पुष्पा 2 रिलीज होने के बाद जब देखी गई तो फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया।

पुष्पा 2 में फहद फाजिल पुष्पा को पकड़ना चाहता है लाल चंदन की चोरी को रोकना भी चाहता है पर वो सभी कामों को करने में नाकामयाब रहता है। मोटा मोटा अगर देखा जाए तो फहद फाजिल को पुष्पा 2 में सिर्फ एक मजाक के तौर पर ही पेश किया गया है।

इस पूरी फिल्म में भंवर सिंह को कहीं पर भी पुष्पा पर भारी पढ़ते नहीं दिखाया गया। भंवर सिंह के किरदार से आप एक दर्शक के रूप में कहीं से भी जुड़ाव महसूस नहीं करते फहद को हमेशा से देश के बेहतरीन एक्टरों में गिना जाता है।

पर इस फिल्म ने फहद फाजिल की एक्टिंग को कहीं से भी नहीं भुनाया,बल्कि देखा जाए तो उनके एक्टिंग और उनके टैलेंट को बर्बाद ही किया है। एक मीडिया इंटरव्यू में जब फहद से पुष्पा 2 के बारे में बात की जा रही थी तब फहद फाजिल ने साफ लफ्जों में बयान किया था कि पुष्पा से मुझे रत्ती भर भी फायदा नहीं हुआ है।

फहद फाजिल का पूरा नाम अब्दुल मोहम्मद फहद फाजिल है और अगर आप अभी भी फहद फाजिल को नहीं जानते हैं तब आपको इनकी जोजी,ट्रांस विक्रम, ज्ञान प्रकाश, आवेशम जैसी फिल्में देखना चाहिए। फहद फाजिल को एक राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ चार राज्य पुरस्कार भी दिए गए हैं इसके साथ ही तीन फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिले हैं इन्होंने अभी तक 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

READ MORE

ठुकरा के मेरा प्यार एपीसोड 16,17,18,19 रिलीज़ डेट कन्फर्म।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment