Ground Zero trailor:साल 2022 में कश्मीर मुद्दे पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” रिलीज़ हुई थी। जोकि चर्चाओं में काफी समय तक बनी रही और अब एक बार फिर उसी तरह के कश्मीर मुद्दे पर बनी इमरान हाशमी की नई फिल्म “ग्राउंड ज़ीरो” रिलीज़ होने की तैयारी में है। जिसका पहला ट्रेलर आज 7 अप्रैल 2025 को लॉन्च कर दिया गया है।
“एक्सेल स्टूडियो” के प्रोडक्शन में बनी इमरान की यह नई फिल्म धमाका करने के लिए तैयार है। इसका डायरेक्शन तेजस प्रभा और विजय डियोस्कर ने किया है साथ ही रितेश तेजवानी और फरहान अख्तर फिल्म ग्राउंड ज़ीरो को प्रोड्यूस कर रहे हैं। आइए फिल्म से जुड़ी कुछ और जानकारियां और इसकी रिलीज़ डेट के बारे में जानते हैं।
रिलीज़ डेट:
फिल्म ग्राउंड ज़ीरो को 25 अप्रैल 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ठीक इसी दिन “सैफ अली खान” की नई फिल्म “ज्वेल थीफ:द हीस्ट बिगिन्स” भी रिलीज़ होगी। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इन दोनों का क्लैश थिएटर में नहीं होगा,
बल्कि ज्वेल थीफ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। वहीं ग्राउंड ज़ीरो की रिलीज़ से पिछले हफ्ते,यानी 18 अप्रैल को संजय दत्त की फिल्म भूतनी भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जो अनुमानित तौर पर ग्राउंड ज़ीरो को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Video credit:Excel Movies
ग्राउंड ज़ीरो की कहानी:
हालांकि पिछले कई सालों से इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर आधारित हजारों फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। जिन्हें कश्मीर मुद्दे और आतंकवाद जैसे गंभीर विषयों पर सेट किया जाता है और वे एक जैसी कहानी को फॉलो करती हैं। इमरान हाशमी की यह नई फिल्म भी उसी तरह के कॉन्सेप्ट को अपनाती है। जो फिल्म के लिए एक नुकसान भी साबित हो सकता है। इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पातीं।
इमरान हाशमी का फौजी अवतार:
साल 2019 में आई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ “बार्ड ऑफ ब्लड” में भी इमरान ने एक फौजी का किरदार निभाया था। जो उनके करियर के सफल प्रोजेक्ट्स में शामिल है। हालांकि यह ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी और वह भी कोरोना काल के दौरान,जिस कारण दर्शकों ने इसे खूब देखा। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इमरान हाशमी अपनी नई फिल्म ग्राउंड ज़ीरो के साथ सिनेमाघरों में भी वैसा ही जादू चला पाएंगे या नहीं।
इमरान हाशमी की आने वाली फिल्में:
हालही में इमरान ने अपने फैन्स को अपने जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया। जब उन्होंने अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म आवारापन के सीक्वल आवारापन 2 की घोषणा की। आवारापन को कल्ट क्लासिक इसलिए कहा जाता है,क्योंकि 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने पर यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।
लेकिन बाद में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इसने दर्शकों का दिल जीता और हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो गई। इमरान ने अभी आवारापन 2 की रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन यह पक्का हो गया है कि आने वाले समय में फैंस को यह फिल्म जरूर देखने को मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक इस बार कहानी में नए ट्विस्ट और भी दमदार एक्शन का वादा किया जा रहा है।
READ MORE
Chorii 2 Trailer:नुसरत भरुचा और सोहा अली खान की “छोरी 2” का खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज़।