The Studio: हॉलीवुड फिल्मों की सच्चाई जानें, इस नए शो में”।

The Studio
सीरीज़ का नाम: द स्टूडियो (The Studio)
रिलीज़ डेट: 26 मार्च 2025
कलाकार: मॅट रेमिक,पैटी ली,साल सैपरस्टीन,क्विन हैकेट,लिंडा रोसेनक्रांट्ज़।
डायरेक्टर: सेठ रोजन,इवान गोल्डबर्ग
रिलीज़ प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी प्लस
रेटिंग: 3.5/5

The Studio review: “द स्टूडियो” को देखकर मुझे ऐसा लगा जैसे हॉलीवुड की असली फिल्मी दुनिया में पहुँच गया हूँ। इसे एप्पल टीवी प्लस पर 26 मार्च 2025 को रिलीज़ किया गया था। जिसके हर हफ्ते दो नए एपिसोड देखने को मिलते हैं। ये शो आपको हँसाता है रुलाता है साथ ही फिल्मी दुनिया की उन कठिनाइयों को भी उजागर करता है जो किसी फिल्म को बनाते वक्त सामने आती हैं।

शो का डायरेक्शन “इवान गोल्डबर्ग” और “सेठ रोजन” यानी मॅट रेमिक ने किया है और वो खुद भी इसके मुख्य किरदार में नज़र आए हैं। अगर आपको फिल्मों के पीछे छिपी एक अलग दुनिया को देखना है,तो यह शो आपके लिए ही बना है।

कहानी:

फिल्म की कहानी कॉन्टिनेंटल स्टूडियो के इर्द गिर्द बुनी है जहाँ फिल्में बनाई जाती हैं। यहाँ की हर फिल्म की शूटिंग को देखकर आपको समझ आता है कि फिल्मों के पीछे छुपी दुनिया असली दिलचस्प दुनिया है। जिसमें खूब सारे हँसी मज़ाक और कठिनाइयाँ देखने को मिलती हैं।

सेठ रोजन जो मॅट रेमिक का किरदार निभा रहे हैं,कॉन्टिनेंटल स्टूडियो के हेड हैं। उन्हें फिल्मों से बहुत प्यार है। हालाँकि हर बॉस के ऊपर उनका भी एक बॉस होता है,जिस कारण सेठ रोजन हमेशा मुश्किलों में घिरे रहते हैं। उन्हें अपनी नौकरी जाने का डर लगा रहता है। तभी ऊपर से ऑर्डर मिलता है कि जल्द से जल्द कोई ऐसी स्क्रिप्ट ढूँढो जो यूनिक हो।

The Studio

साथ ही सुपरहीरो जैसे कॉन्सेप्ट पर फोकस करे, क्योंकि आजकल की जनता वही देखना चाहती है। सेठ रोजन का फोकस इस बात पर था कि जनता क्या देखना चाहती है,न कि वो खुद क्या बनाना चाहता है। उनकी यही सोच कॉन्टिनेंटल स्टूडियो को अब तक इतना आगे ले आई है, ये देखने वाली बात होगी कि उनका ये नया प्रोजेक्ट क्या कमाल दिखा पाता है या नहीं। ये जानने के लिए आपको देखनी होगी ये सीरीज़।

किरदारों की एक्टिंग:

सेठ रोजन (मॅट रेमिक):

सेठ रोजन का किरदार मॅट रेमिक स्टूडियो का हेड है, जिस पर कंपनी को ठीक से चलाने का सबसे ज़्यादा प्रेशर होता है। वो हमेशा यही चाहता है कि जो भी प्रोजेक्ट उसके पास हो उसे वो हंड्रेड परसेंट दे। उसकी एक्टिंग में मज़ा और गहराई दोनों हैं।

कैथरीन ओ’हारा (पैटी ली):

कैथरीन ने पैटी ली का किरदार निभाया है जो मॅट की मेंटर है। पहले वो कॉन्टिनेंटल स्टूडियो की हेड थीं पर उनकी एक फिल्म फ्लॉप होने की वजह से उन्हें अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी और अब वो सहायक प्रोड्यूसर हैं। उनकी एक्टिंग कमाल की है,खासकर वो सीन जहाँ वो मॅट को “मीट ग्राइंडर” कहती हैं हँसी छूट जाती है।

आइक बैरिनहोल्ट्ज़ (साल सैपरस्टीन):

आइक ने साल सैपरस्टीन का रोल किया है,जो मॅट का दोस्त और स्टूडियो का एग्ज़ीक्यूटिव है। वह ज़्यादातर चापलूसी करता नज़र आता है। नए सुपरहीरो प्रोजेक्ट के लिए जिस तरह वो कॉस्ट्यूम की सलाह देता है उसे देखकर हँसी नहीं रुकती।

The Studio

चेज़ सुई वंडर्स (क्विन हैकेट):

चेज़ ने क्विन हैकेट का किरदार निभाया है जोकि मॅट की असिस्टेंट है और स्क्रिप्ट को एग्ज़ीक्यूट करने का काम भी करती है। हर बार जब वो कोई स्क्रिप्ट तैयार करती है उसे उनके सीनियर्स द्वारा बदलाव करने को कहा जाता है। उसके चेहरे का गुस्सा देखकर मुझे अपनी पुरानी नौकरी याद आ गई।

कैथरीन हॉन (लिंडा रोसेनक्रांट्ज़):

शो में कैथरीन हॉन ने लिंडा का किरदार निभाया है जोकि मॅट की गर्लफ्रेंड है। पहले दो एपिसोड में वो कम दिखी पर उसकी मौजूदगी आगे कुछ बड़ा होने का इशारा देती है।

कमियाँ:

इसमें आपको टोटल चार एपिसोड देखने को मिलेंगे। इनकी लंबाई भले ही ज़्यादा न हो पर जिस तरह कहानी तेज़ रफ्तार से चलती है। उसमें कई बार डिटेलिंग मिस हो जाती है। अगर आपने हॉलीवुड फिल्मों से पहले वास्ता नहीं रखा तो शो को समझने में थोड़ा वक्त लग सकता है। क्योंकि ये कहानी पूरी तरह हॉलीवुड से जुड़ी हुई है।

अच्छी चीज़ें:

सीरीज़ की सबसे अच्छी चीज़ ये है कि ये फिल्मों के पीछे छुपी सच्चाइयों को दिखाने में कामयाब रहती है। साउंड हो या कैमरा वर्क,सब कुछ स्क्रीन पर बढ़िया नज़र आता है। किसी फिल्म को बनाने में जो असल में होता है उसे द स्टूडियो में बिना लीपापोती के दिखाया गया है।

निष्कर्ष:

द स्टूडियो एप्पल टीवी प्लस का एक ऐसा शो है, जिसमें इन्होंने दिल खोलकर पैसा खर्च किया है। प्रोडक्शन क्वालिटी हो या किरदारों की एक्टिंग सब कुछ टॉप नॉच है। अगर आपको फिल्में देखना पसंद है और फिल्मों के पीछे की सच्ची कहानी जानने की उत्सुकता है,तो ये शो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

Read more

Fear:अकेले में डरने वाले बिल्कुल ना देखें।

Friendly Rivalry:लेस्बियन लव और स्कूल में होने वाली रहस्यमय घटनाएं

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now