निर्देशक वेंकी अटलूरी और इन्हीं के द्वारा यह पटकथा लिखी गई है। जिसमें दुल्कर सलमान, मीनाक्षी चौधरी जैसे बड़े कलाकार दिखाई दिए। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये का था, इसने अभी तक 120 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
थिएटर में सफलता प्राप्त करने के बाद यह फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार थी। उत्तर भारत के बहुत सारे सिनेमाघरों में क्योंकि यह फिल्म नहीं लगाई गई थी, तब हिंदी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित थे।
इसी उत्साह को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को 28 नवंबर 2024 को कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज कर दिया। इस पीरियड क्राइम ड्रामा फिल्म लकी भास्कर ने ओटीटी पर आते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोशल मीडिया पर हमें भर-भर के इसके रील्स दिखाई देने लगे।
नेटफ्लिक्स पर पहले हफ्ते मिले व्यूज़
कोईमoi की रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स पर लकी भास्कर को 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच 5.1 मिलियन व्यूज़ मिले। और इसी के साथ यह फिल्म नेटफ्लिक्स की टॉप 10 श्रेणी में आ गई। जिसके बाद लकी भास्कर एक हफ्ते के बाद ही नंबर वन ट्रेंड करने लगी।
ओटीटी कलेक्शन में सबसे नंबर वन
लकी भास्कर उन फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है, जिन्हें सबसे ज्यादा व्यूज़ मिले थे। जैसे कि मियां जगन फिल्म ने तीन से चार दिन में 4.7 मिलियन व्यूज़ बटोरे, नानी की फिल्म सारीपोदा सनिवारम को 5.1 मिलियन व्यूज़ मिले थे।
लकी भास्कर ने साउथ में मचाया धमाल
दुल्कर सलमान ने इस फिल्म से ओटीटी पर सबसे अधिक व्यूज़ लेने वाली श्रेणी में खुद को शामिल कर लिया है। क्योंकि लकी भास्कर ने कल्कि 2898 AD फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया।
लकी भास्कर फिल्म हिट होने के कारण
1- साधारण आदमी की कहानी
लकी भास्कर को एक साधारण इंसान दिखाया गया है, जिसकी ख्वाहिश एक आम इंसान जैसी ही हैं, जिसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, जैसा कि हर मिडिल क्लास फैमिली में देखा जाता है।
यही कारण है कि आम आदमी इसके किरदार से जुड़ाव महसूस करता है, जिसमें उसे यह लगता है कि उसी की कहानी को पर्दे पर उतार दिया गया है। और जब भास्कर स्कैम करके बड़ा आदमी बनता है, तब दर्शकों को इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि वह बड़ा आदमी कैसे बना।
जैसे कि एक राजनेता इलेक्शन में जीतने के बाद एक जीता हुआ राजनेता ही कहलाता है, क्यों जीता, कैसे जीता, यह उससे कोई नहीं पूछता।
जब कोई भारतीय दर्शक किसी फिल्म से इतने गंभीर रूप से जुड़ जाता है, तब उस फिल्म का सक्सेसफुल होना तय है, यही लकी भास्कर फिल्म के साथ हुआ।
READ MORE


