Due date hindi dubb review:वार्नर ब्रदर्स, लीजेंडरी एंटरटेनमेंट और ग्रीन हैट फिल्म्स के प्रोडक्शन हॉउस में बनी फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज़ 5 नवंबर 2010 को की गई थी अब स्पेनिश लैंग्वेज की ये इल्म हिंदी डब में रिलीज़ कर दी गई है। फिल्म के निर्देशक है टोड फिलिप्स और इस फिल्म की कहानी के लेखक है एलन आर कोहेन, एलन फ्रीडलैंड और एडम स्टीकील।
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आपको (आयरन मैन) रोबर्ट डाउने जूनियर, जैश गलीफियानाकिस, मिशेल मोनाघन जैसे बेस्ट कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली थी।ड्यू डेट कॉमेडी फिल्म का रनिंग टाइम डेढ़ घंटे के आसपास का है।
आइये जानते है कैसी है हिंदी डब में रिलीज़ की गई ये फिल्म, क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है और कहाँ ये फिल्म आपको देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत (आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी) पीटर हाइमेन से होती है जो अपनी वाइफ से मिलने के लिए लॉस एन्जेलस जाने की तैयारी करता है और इसके लिए उसे फ्लाइट लेनी होती है लेकिन जैसे ही वह फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचता है
उसकी मुलाकात एथेन ट्रेम्बले नाम के एक ऐसे आदमी से होती है जिससे बात करने के बाद अब रॉबर्ट अपना फैसला बदल देते हैं और फ्लाइट लेने के बजाय उस आदमी के साथ ही बाय कार लॉस एंजेलेस तक का सफर पूरा करते हैं।
यह सफर आपको दोनों के बीच की नोक झोक के जरिए कॉमेडी के एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस देगा।रॉबर्ट ब्राउनी की पत्नी प्रेग्नेंट है और उसकी डिलीवरी का टाइम आचुका है जिससे मिलना रॉबर्ट के लिए बहुत जरूरी है लेकिन एक अनजान व्यक्ति के साथ पत्नी से मिलने का उसका यह सफर पूरा हो पाएगा या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के प्लस पॉइंट –
फिल्म में दिखाइ गई कॉमेडी इस फिल्म के प्लस पॉइंट है। जिस जोनर का इस फिल्म को बनाया गया है फिल्म आपको वह सब कुछ प्रोवाइड करने वाली है। एक सीरियस टॉपिक के साथ कॉमेडी को जिस तरह से जोड़ा गया है बहुत ही इंटरेस्टिंग कहानी बनकर तैयार होती है। फिल्म का डायरेक्शन प्रोडक्शन एक्ट्रेस की एक्टिंग सब कुछ बहुत ही बेस्ट क्वालिटी का मिलने वाला है।
कैसी है हिंदी डबिंग?
स्पेनिश भाषा में बनी इस फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है। बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ बनी इसमें आपको एक्शन के नाम पर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। कहानी बहुत ही इमोशनल टॉपिक पर बनाई गई है जो आपको इमोशन और कॉमेडी दोनों का मजा देगी।
ड्यू डेट हिंदी डब ओटीटी रिलीज़ प्लेटफार्म
ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। जिसे आप इंग्लिश, हिंदी दोनों लैंग्वेज में देख सकेंगे।अगर आप कॉमेडी और इमोशंस वाली कहानी देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी जिसे एक बार आपको ज़रूर देखना चाहिये।ड्यू डेट को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3*की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Ek farzi love story review:प्यार में फ़र्ज़ी वाड़ा,दिखाती वेब सीरीज़ एक फ़र्ज़ी लव स्टोरी।
बैंक के इन रहस्यों से पर्दा उठाती आर माधवन की हिसाब बराबर जाने