ड्रिंकर साईं नाम की एक ड्रामा फिल्म 27 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी में आपको खूब सारा ड्रामा, मर मिटने वाला प्यार और ऐसा रिलेशनशिप देखने को मिलेगा, जो आपको कहानी से आखिरी पल तक बांधे रखेगा।
अगर आप संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह के फैन हैं, तो यह फिल्म भी आपको खूब पसंद आने वाली है, क्योंकि फिल्म की कहानी उसी कॉन्सेप्ट पर लिखी गई है। मर मिटने वाला प्यार जब अपने प्यार को खो देता है, तो किस तरह नशे का सहारा लेकर एक सच्चा प्रेमी एक शराबी में बदल जाता है, यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
ड्रिंकर साईं नाम की इस तेलुगु फिल्म के डायरेक्टर हैं किरण तिरुमलशेट्टी, और फिल्म की कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है।
ऐश्वर्या शर्मा, श्रीकांत अय्यंगर, किरण सीता, समीर, महेश धर्मा, रितु चौधरी, बदरम, पोसानी कृष्ण आदि के मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म दर्द भरी कहानी के साथ आपके सामने एक बहुत ही इंगेजिंग कॉन्सेप्ट लेकर आई है। मेकर्स ने इस फिल्म को कबीर सिंह से प्रेरित होकर बनाया है।
जिसमें आपको साथ में सेल्फ डिस्कवरी भी देखने को मिलेगी। लेकिन क्या यह फिल्म वाकई में देखने लायक है? क्या यह फिल्म आपको कबीर सिंह जैसा मजा देगी? आइए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब।
ड्रिंकर साईं फिल्म स्टोरी
फिल्म की कहानी की शुरुआत महेश धर्मा के द्वारा निभाए गए साईं के किरदार से होती है, जो एक बहुत ही पैशनेट बंदा है। उसकी खुद की लाइफ में खूब सारे गोल हैं, जिन्हें हासिल करना है, लेकिन उसके साथ ही कहानी में ट्विस्ट साईं की प्रेम कहानी के साथ आता है।
ऐश्वर्या शर्मा, जो कि “भागी” के रोल में हैं, वो भी एक इंडिपेंडेंट लड़की है, जिसे अपने फ्यूचर को सेट करना है और इसके लिए वह अपने सपनों के पीछे भाग रही है।
साईं और भागी की कहानी का इंटरेस्टिंग मोड़
इस बहुत ही खूबसूरत प्रेमी जोड़े के बीच में बहुत सारी मिसअंडरस्टैंडिंग आ जाती हैं, जिसकी वजह से इनका प्यार भरा रिश्ता गहरी दुश्मनी में बदल जाता है। भागी जितना ज्यादा साईं से प्यार करती थी, गलतफहमियां आने के बाद उतनी ही ज्यादा नफरत साईं से करने लगती है।
ऐसा क्या होता है इन दोनों के बीच, जो फिल्म की कहानी एक अलग ही मोड़ ले लेती है और साईं को एक सच्चे प्रेमी से शराबी बना देती है। दोनों के बीच के इन सब सीक्रेट को जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स
फिल्म एक बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बनाई गई है, जिसका रिप्रेजेंटेशन भी बहुत ही बेहतरीन है। जिस तरह से फिल्म के सीन्स को दिखाया गया है, आपको कबीर सिंह की याद आ जाएगी।
पहले भागी साईं से नफरत करने लगती है, दोनों के बीच ब्रेकअप हो जाता है, साईं एक शराबी बन जाता है। उसके बाद फिल्म की स्टोरी में एक और क्लिफहैंगर आता है, जब साईं को मौका मिलता है अपने प्यार को हासिल करने का। यह सब इतना ज्यादा इंगेजिंग है कि आप इस फिल्म को पूरा देखकर ही उठेंगे।
दमदार डायलॉग
फिल्म में जो भी डायलॉग डाले गए हैं, वो फिल्म के प्लस पॉइंट हैं। इतने ज्यादा इफेक्टिव और इंप्रेसिव डायलॉग को यूज किया गया है कि हर एक सीन बिल्कुल रियल फील होगा। जो कुछ भी कहानी में चल रहा है, आप उससे पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।
फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स
बात करें अगर फिल्म के नेगेटिव पॉइंट की, तो कुछ भी आपको निराशाजनक देखने को नहीं मिलेगा। एक अच्छी कहानी को बहुत ही अच्छी तरह से रिप्रेजेंट किया गया है, जो आपको एक अलग एक्सपीरियंस देगी।
निष्कर्ष
अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है, तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। जो कुछ भी फिल्म में दिखाया गया है, वह रियलिटी से जुड़ा हुआ है। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3* दिए जाते हैं।
READ MORE