सैयां दिल में आना रे एल्बम की यह एक्ट्रेस हो गयी 40 साल की ,कहाँ हैं गुम दृष्टि धामी।

by Anam
Drashti dhami birthday biography and tv shows

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी जो टीवी की मधुबाला के नाम से जानी जाती हैं, वह अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं दृष्टि धामी का जन्म 10 जनवरी 1984 में मुंबई में हुआ था,

दृष्टि धामी अपने हिट टीवी शोज़ की वजह से जानी जाती हैं उन्हें कोई गीत कहकर बुलाता हैं तो कोई मधुबाला।दृष्टि के पति का नाम नीरज खेमका हैं जो एक बिज़नेसमैन है और उन्होंने 22 अक्टूबर 2024 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम लीला रखा है।आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम इस आर्टिकल में बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

क्यों कहा जाता हैं टीवी की मधुबाला

दृष्टि धामी बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग की शौकीन थी उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मैरी इमैक्यूलेट हाई स्कूल से की और ग्रेजुएशन मीठीबाई कॉलेज मुंबई से की थी, दृष्टि एक गुजराती फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं, वह बचपन से ही इवेंट्स और फंक्शंस में पार्टिसिपेट करती थी और उनकी डांसिंग और एक्टिंग को सराहना भी मिलती थी।

एक्टिंग से पहले दृष्टि ने कुछ टाइम मॉडलिंग की उसके बाद उन्होंने 2007 में स्टार वन के शो ‘दिल मिल गए’से एक्टिंग की शुरुआत की जिसमें उन्होंने डॉक्टर मुस्कान चड्ढा का किरदार निभाया, साल 2010 में दृष्टि ‘गीत हुई सबसे परायी’ में नज़र आई जिसमे इनके साथ मेन लीड रोल में गुरमीत चौधरी थे,

2012 में यह कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘मधुबाला’ में नज़र आई जिसमे इनके साथ विवियन डिसेना मेन लीड रोल में थे और इस सीरियल से दर्शक दृष्टि को मधुबाला के नाम से बुलाने लगे इसके बाद वह एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल,और सिलसिला बदलते रिश्तों का में नज़र आई।

दृष्टि टीवी के कई सीरियल में बतौर गेस्ट भी दिखाई दी ‘मिले जब हम तुम’,’सपना बाबुल का विदाई’,’ रंग बदलती ओढ़नी’, ‘छोटी बहू’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे कई सीरियल में वह बतौर गेस्ट नज़र आई और उन्होंने कुछ वेब सीरीज़ में भी काम किया।

म्यूजिक एल्बम – दृष्टि धामी म्यूजिक एल्बम ‘सैयां दिल में आना रे’ में भी नज़र आई थी जिसमे इनके साथ हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी ठुमकती नज़र आई थी इसके अलावा वह ‘हमको आज कल हैं’ और ‘तेरी मेरी नज़र की डोरी’ जैसी म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी।

झलक दिखला जा की विनर

दृष्टि टीवी सीरियल और एल्बम के अलावा कई सारे रियलिटी शोज़ में भी नज़र आई जिसमे कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट, नचले वे विद सरोज खान, झलक दिखला जा, झलक दिखला जा सीजन 7 जैसे रियलिटी शो में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया जिसमे से झलक दिखला जा सीजन 6 की वह विनर रह चुकी और झलक दिखला जा सीजन 7 में वह बतौर होस्ट नज़र आई।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Rikshachitram Movie Review: किष्किन्धा काण्डम् को पीछे छोड़ती आसिफ अली की यह मर्डर मिस्ट्री जानिए

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment