सुपरस्टार ममूटी की यह एक क्राइम थ्रिलर इन्वेस्टिगेशन फिल्म है जो हाल ही में केवल केरल सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन पर 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया प्रमोशन पर बहुत ज्यादा खर्च ना करते हुए और इसके बजट को देखते हुए यह एक डीसेंट कलेक्शन निकलकर आ रहा है बुक माई शो पर अगर नजर डाली जाए तो पिछले 24 घंटे में इसके 1.3 लाख टिकट बेचे गए हैं।
फिल्म की लेंथ 1 घंटा 33 मिनट की है जिसका निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन के द्वारा किया गया है और यह इनकी पहली मलयालम डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म है तब यहां पर कहानी पर पूरा विश्वास जाता सकते हैं कि इसमें हमें कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। कहानी में ममूटी एक इंस्पेक्टर की भूमिका में है पर वह अभी किसी कारणवश अपनी पोस्ट से निष्कासित कर दिए गए हैं।
अब ममूटी जो कि डोमिनिक का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं वह एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन ऑफिस शुरू करने का काम करते हैं इस प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी में इनको जो पहला केस मिलता है यह पहले ही इन्वेस्टिगेशन डोमिनिक की जिंदगी में उतार चढ़ाव पैदा कर देता है।
इस केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए इन्हें एक लेडिस पर्स मिलता है जैसा कि फिल्म का नाम है “डोमिनिक एंड द लेडिस पर्स” अब इस पर्स में ऐसा क्या निकलता है जो इस केस की गुत्थी को सुलझाने की जगह उलझाने का काम करता है। इसी सस्पेंस थ्रिलर के साथ कहानी आगे की ओर बढ़ती है निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन को विदुथलाई 2 और सेल्फी जैसी फिल्मों में कलाकारी करते हुए देखा गया है ममूटी हमें कन्नूर स्क्वाड के बाद एक बार फिर उसी अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं।
पॉजिटिव पॉइंट
वैसे तो ममूटी की अक्षय कुमार के जैसे ही साल में दो चार फिल्में रिलीज़ होती नज़र आती हैं पावर कम बजट के साथ और यही एक वजह रहती है के इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रहती हैं। जिस तरह से केस को फिल्म के अंदर सुलझाते दिखाया गया है इसका बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता के आगे हमें क्या दिखने वाला है वैसा तो बिल्कुल नहीं जैसा कि हमने सोचा रहता है।
थ्रिल की बात की जाये तो हम एक बार फिर से कहेंगे के बॉलीवुड के डायरेक्टर्स को कुछ दिन बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म मेकिंग सिखने जाना पड़ेगा यह एक क्युकी यह थ्रिलर का यूनिवर्स बनने जा रहा है।
निष्कर्ष
फिल्म में किसी भी तरह के वल्गर या एडल्ट सीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है तब आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ जाकर देख सकते हैं। फ़िल्मी ड्रिप की ओर से डोमिनिक एंड द लेडिस पर्स को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Mickey 17 Trailer: ऑस्कर में धूम मचाने के बाद पैरासाइट के डायरेक्टर की नई फ़िल्म।