विक्रम भट्ट की एक और हॉरर फिल्म जो डराने की जगह बीपी बढ़ाती है ,Disney Plus Hotstar Bloody Ishq review

Disney Plus Hotstar Bloody Ishq review

26 july Disney Plus Hotstar Bloody Ishq review in hindi:महेश भट्ट के द्वारा लिखी गयी और विक्रम भट्ट के द्वारा डायरेक्ट फिल्म Bloody Ishq आज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दी गयी है। फिल्म के कलाकार में हमें वर्धन पूरी जिनकी ये पहली फिल्म है और अविका गौर नज़र आएंगे अविका को हम पहले भी 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट फिल्म में देख चुके है Bloody Ishq ये एक हॉरर जोनरा की फिल्म है। फिल्म की लेंथ की अगर बात की जाये तो ये दो घंटे अठरा मिनट की है। अब क्या आपको अपने दो घंटे अठरा मिनट इस फिल्म देना चाहिए या नहीं आइये जानते है अपने इस आर्टिकल के माध्यम से।

विक्रम भट्ट ने हमें बहुत सी सुपर हिट फिल्मे कुसूर ,राज और गुलाम ,आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मे दी है। अब वही विक्रम भट्ट जो हॉरर किंग भी कहे जाते है Bloody Ishq ले कर आये है। पर यहाँ पर इन्होने दर्शको को पूरी तरह से डिसपॉइंटेड किया है

कहानी

इसकी शुरुवात होती है स्कॉटलैंड में रहने वाले एक कपल से हीरो की वाईफ एक दिन स्वमिंग पूल में बेहोश मिलती है और इस एक्सीडेंट में वो पूरी तरह से अपनी मेमोरी खो चुकी है । ये दोनों जिस घर में रह रहे होते है वो घर हॉन्टेड होता है। इस पूरे आयरलैंड पर जहा पर इस कपल का घर होता है वहा इनके इलावा कोई भी नहीं रहता। अब अगर आप जानना चाहते है के इस कपल के साथ क्या -क्या अननेचुरल एक्टिविटी होती है क्या वो किसी भूत के जाल में फस जाते है। अगर फस जाते है तो फिर निकलते कैसे है ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

फिल्म में हॉरर वाला एलीमेंन्ट पूरी तरह मिस है जैसा हमें राज और 1920 में देखने को मिला था उस तरह का तो बिलकुल भी नहीं है । हलके फुल्के डरवाने सीन आपको देखने को मिलेंगे जिनको देख कर डर नहीं हंसी आएगी। फिल्म के अगर vfx की बात करे तो वो हद से ज़ादा और सस्ता है। इससे अच्छा vfx तो अब यूट्यूब के विडिओ में हमें देखने को मिल जाता है। प्रोडक्शन वैलु बहुत खराब है। फिल्म की स्टोरी को महेश भट्ट ने ऐसे लिखा है जिसे देख कर आपको पता लगता जायेगा के आगे क्या होने वाला है मतलब के कुछ भी सस्पेंस जैसी चीज़ नहीं दिखती।

ऐसा लगता है के पूरी फिल्म को ग्रीन स्क्रीन लगाकर शूट किया गया है फिल्म के बेमतलब के गाने जो ज़रा भी मज़ेदार नहीं है इस फिल्म में सिर्फ अविका गौर ने ही फिल्म में मेहनत की जो की उनकी एक्टिंग देखने से लगता है अगर आपके पास फ्री का टाइम है बेरोजगार है कोई काम धंधा नहीं है तब आप इस फिल्म को देख सकते है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment