Diljit Dosanjh Manager Sonali Singh:एक लंबे समय से रही दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली से अब दिलजीत ने किनारा कर लिया है।ऐसा भी कहा जा सकता है कि दिलजीत की आज जो भी सफलता है इसके पीछे कुछ हद तक सोनाली सिंह का ही हाथ है। सोनाली दिलजीत के इवेंट मैनेजमेंट, सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और डील्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट को देखा करती थीं।आइए जानते हैं सोनाली के बारे में।
कौन हैं सोनाली सिंह
सोनाली सिंह पिछले दस सालों से दिलजीत दोसांझ की मैनेजर के रूप में काम कर रही थीं। यह बात तो दिलजीत दोसांझ भी अच्छे से जानते हैं कि अभी के समय पर जो उनकी सफलता है उसमें कुछ हद तक सोनाली सिंह की भी मेहनत है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली सिंह दिल्ली की पढ़ी-लिखी हैं।उन्होंने राय फाउंडेशन से एविएशन के साथ ही हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है।इसके बाद सोनाली ने सीसीएस यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की डिग्री ली।
सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत 2007 से बिजनेस स्कूल में मैनेजर के पद से की। चार साल तक लगातार काम करने के बाद सोनाली ने इरोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम किया। 2016 में दिलजीत की इन पर नजर पड़ी और उन्होंने सोनाली को अपना मैनेजर बना लिया। सोनाली को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी पर फिर भी उन्होंने दिलजीत के साथ काम करना शुरू किया।

PIC CREDIT INSTAGRAM
क्यों छोड़ा दिलजीत ने सोनाली का साथ
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली ने दिलजीत के होने वाले इवेंट दिल-लुमिनाटी टूर में पैसों का रख-रखाव ठीक से नहीं न किया जाना भी हो सकता है। उदाहरण के लिए जरूरत से ज्यादा पैसों का खर्चा करना और पैसों का सही से हिसाब न रखना पैसों को लेकर पारदर्शिता में कमी भी हो सकती है । The Hollywood Reporter India के द्वारा यह भी दावा किया गया कि इन दोनों के बीच प्रोफेशनल मतभेद बढ़ते जा रहे थे। बात इतनी बढ़ गई कि सोनाली ने दिलजीत को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया।
सोनाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था “मैंने ईमानदारी से काम किया… अगर कुछ लोग झूठ पर विश्वास करते हैं तो यह उनकी मर्जी है मैं सत्य के साथ खड़ी हूँ “इसे देख साफ जाहिर होता है के इन दोनों में विवाद का कारण किसी के भड़कावे में आकर हुआ है
दिलजीत ने अब एक नया मैनेजर रखा है। इनका कहना है कि मैं अपने करियर को अब एक नए सिरे से शुरू करना चाहता हूँ, जिसमें मुझे नई ऊर्जा की जरूरत होगी।
दिलजीत की आने वाली फिल्में
दिलजीत पंजाब 95, बॉर्डर 2,नो इंट्री में दिखाई देंगे। अभी वह अपनी फिल्म Border के शूट में व्यस्त हैं। Border फिल्म में इनके साथ सनी देओल, वरुण धवन, अहन शेट्टी, विनाली भटनागर दिखाई देंगी। शूट में व्यस्त होने के कारण दिलजीत अभी कॉन्सर्ट पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
READ MORE
Salman khan Attend Ayaz khan marriage: सलमान की दोस्ती देखकर फैंस बोले,यारी हो तो ऐसी।‘
Salman Khan:मुकुल देव की मौत पर भावुक हुए भाईजान।
खेसारी लाल के नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज़, जानिए कब और कहा होगा ये गाना रिलीज़