Salman khan Attend Ayaz khan marriage: सलमान की दोस्ती देखकर फैंस बोले,यारी हो तो ऐसी।

Salman khan Attend Ayaz khan marriage

Salman Khan along with brother Sohail Khan reached friend Ayaz Khan wedding:जिस तरह से सुपरस्टार “सलमान खान” को आए दिन डेथ थ्रेट्स यानी जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं,वह काफी निंदनीय है।

हाल ही में सलमान के घर “गैलेक्सी अपार्टमेंट” में लगातार दो अनजान लोगों ने चोरी छिपे घुसने की कोशिश भी की है,हालांकि वे सलमान खान तक नहीं पहुंच सके और बीच में ही सिक्योरिटी द्वारा इन दोनों लोगों को धर दबोचा गया। इस तरह के इंसिडेंट होने के बावजूद भी बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी यारी निभाने से नहीं चूके और पहुंच गए ऐसे भीड़ भरे माहौल में,जहां पर जाने की हिम्मत सलमान के अलावा अगर कोई और होता तो बिल्कुल भी नहीं करता।

सलमान खान ने की दोस्त की शादी में शिरकत:

बीती रात शनिवार 24 मई के दिन भाई सोहेल खान के साथ पहुंचे सलमान अपने बेस्ट फ्रेंड अयाज खान की शादी में, जो कि सलमान खान के जिगरी यार हैं। हाल ही में हुई “अयाज खान और जेबा खान की शादी” के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान। सलमान का अंदाज कुछ इस तरह का है कि वह जहां भी जाते हैं,एक अलग ही माहौल क्रिएट हो जाता है।

ठीक ऐसा ही अयाज खान की शादी में भी हुआ,लोग सलमान को देखकर भौचक्के रह गए, जिसका मुख्य कारण सलमान खान को मिल रही लगातार मौत की धमकियां हैं। इतनी सारी धमकियों के बावजूद भी सलमान खान अपने दोस्त की शादी में अटेंड करेंगे,किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं था। हालांकि वर्तमान समय में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सलमान खान को “वाई प्लस सिक्योरिटी” दी गई है।

सोहेल खान भी हुए शादी में शामिल:

अभिनेता सोहेल खान वैसे तो ज्यादातर फिल्मों और इंडस्ट्री की चमक दमक से हमेशा दूर ही पाए जाते हैं,पर वह भी भाई सलमान खान और अपने बेटे निर्वाण के साथ पहुंच गए दोस्त अयाज खान की शादी में। शादी में मौजूद हर शख्स सलमान और सोहेल को ही देखता हुआ नजर आ रहा था और हर कोई इन दोनों भाइयों के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था,फिर चाहे वह अयाज खान की होने वाली वाइफ जेबा खान ही क्यों न हों।

Suhel Khan

सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं:

सलमान खान के दोस्त अयाज खान की शादी में हिस्सा लेने के बाद वायरल हुई फोटोज को सलमान के फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है,जहां पर एक यूजर ने लिखा “यारी हो तो ऐसी” तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा “इतनी सारी धमकियों के बाद भी भाई नहीं डरे” तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा “सलमान भाई कब तक दूसरों की शादी में जाओगे”।

READ MORE

Salman Khan:मुकुल देव की मौत पर भावुक हुए भाईजान।

खेसारी लाल के नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज़, जानिए कब और कहा होगा ये गाना रिलीज़

Tusshar Kapoor Kapkapiii: तुषार कपूर का छलका दर्द, किए कई बड़े खुलासे।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now