Dhruva Sarja मार्टिन ZEE5 ओटीटी रिलीज़

Dhruva Sarja Martin ZEE5 OTT Release

Dhruva Sarja Martin ZEE5 OTT Release:मार्टिन फिल्म को 11 अक्टूबर से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जा चुका है। मार्टिन कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसमे कन्नड़ स्टार ध्रुव सरजा के साथ ,वैभवी शांडिल्य,अन्वेषी जैन,सुकृता वागले,अच्युत कुमार,निकितिन धीर नज़र आरहे है।

फिल्म का बजट 95 करोड़ का बताया जा रहा है। जिसे रिलीज़ से पहले 150 करोड़ का बताया जा रहा था। मार्टिन को तेलगु के साथ हिंदी, तमिल, बंगाली, मलयालम, जापानी,अरबी, कोरियाई, चीनी, स्पेनिश, और रूसी भाषा में रिलीज़ किया गया है।

अभी तक जो आकड़े हमारे सामने आरहे है उन्हें देखते हुए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कलेक्शन करती नज़र नहीं आरही है। ट्रेलर को देख कर इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जारही थी ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकामयाब साबित हुई है। ये समझ लें के फिल्म का ट्रेलर बिरयानी और फिल्म खिचड़ी निकली।

इंटरनेट पर मार्टिन के फैन सर्च कर रहे है के इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफार्म और कब रिलीज़ किया जायेगा। तो आइये जानते है के मार्टिन को किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा ।

मार्टिन ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म

मार्टिन को ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाना है। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को भी ज़ी नेटवर्क ने ग्रहण कर लिया है अब ये फिल्म आपको ज़ी 5 और ज़ी सिनेमा पर हिंदी में देखने को मिलेगी। मार्टिन की परफॉर्मेंस वर्ड आफ माउथ को देखते हुए आप इसे नवम्बर के मध्य या दिसम्बर के पहले हफ्ते में ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर सकेंगे। फ़िलहाल तो आप इस फिल्म को सिनेमा में देख कर इंजॉय कर सकते है सोर्स-ओटीटी प्ले

मार्टिन पॉजिटव रिव्यु

इंटरनेट पर हर जगह मार्टिन फिल्म को लेकर सिर्फ निगेटिवटी ही फैली हुई है। हमारी टीम ने सोचा के चलो निगेटिव में पॉज़िटिव ढूंढा जाये फिल्म सिर्फ इसलिये खराब बतायी जा रही है क्युकी लोगो को इस फिल्म से बहुत अपेक्षा थी और ये फिल्म उन अपेक्षा पर सही से काम न कर सकी। नॉर्मली अगर आप एक एक्शन फिल्म लवर है या आपको एक्शन के साथ देश भक्ती से भरी फिल्मे देखना पसंद है,तो आप इस फिल्म को देख कर अपना मनोरंजन कर सकते है।

ध्रुव सरजा की फिल्म में जिस तरह से इंट्री होती है आप सीटी और तालियों से उसका स्वागत करेंगे अगर आप एक सच्चे ध्रुव सरजा के फैन है तो।
ये एक मास मसाला मनोरंजन फिल्म है,जिसे बिना दिमाग लगाए देखा जाए तो ठीक रहेगा। जेल के सभी एक्शन सीन अच्छे है और इन एक्शन सीन की सिनेमाटोग्राफी भी सही ढंग से की गयी है।

मार्टिन में आपको नाथन जोन्स जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलते हैं। ध्रुव सरजा फिल्म में एक विलन से मुकाबला करते हुए दिखाई देते हैं, जो कि ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता नाथन जोन्स द्वारा निभाया गया है। नाथन जोन्स ने “मैड मैक्स: फ्यूरी रोड” और “फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा” जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। पूरी फिल्म के दौरान ये जिज्ञासा बनी रहती है के कहानी में कौन मार्टिन है और कौन अर्जुन।

ध्रुव सरजा और वैभवी शांडिल्य के बीच की कैमिस्ट्री को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच उनका एक सीन है, जो बड़ी स्क्रीन पर देखने पर बेहद शानदार लगता है। इंटरवल के टाइम पर कहानी में जो ट्विस्ट देखने को मिलता है उसके बारे में अपने कल्पना भी नहीं की होती है । मासी डायलॉग के साथ फ़ाइनल एक्शन सीन देखे जा सकता है फिल्म इतनी भी बुरी नहीं है जितना के इसके निगेटिव रिव्यु दिखायी दे रहे है।

मार्टिन को देख कर आप अगर ध्रुव सरजा को नहीं भी जानते है फिर भी इनकी एक्टिंग के दीवाने होने वाले है। हमारा तो यही मानना है के एक बार इस मास मसाला फिल्म को देखा जा सकता है।

मार्टिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानने के लिये यहाँ क्लिक करें

Aye Zindagi:आँखों से आंसू रोक न सकोगे !बहुत बुरी तरह से रुला देगी ‘एक असल कहानी ‘

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts