Dhamaal 4:अजय देवगन की टोली कॉमेडी का तड़का लेकर ईद पर मचाएगी धूम, सामने आई रिलीज डेट

by Anam
Dhamaal 4 release date

Dhamaal 4 release date:धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘धमाल 4’ काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई है। जिसमें एक बार फिर से अजय देवगन अपनी टोली के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे। और अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। तो चलिए जानते हैं कब मचने वाला है धमाल।

एक बार फिर से अजय देवगन के साथ उनकी टोली: अजय देवगन के साथ एक बार फिर से जावेद जाफरी, अरशद वारसी और रितेश देशमुख हंसी और ठहाको के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म को निर्देशन इंद्र कुमार दे रहे हैं, जो इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फिल्मों को भी निर्देशन दे चुके हैं।

खबर है कि इस बार मेकर्स पिछली फिल्मों से ज्यादा कॉमेडी और मनोरंजन का तड़का लगाने वाले हैं।धमाल फ्रेंचाइजी 2007 में शुरू हुई थी जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था इसके बाद दो फिल्में ‘डबल धमाल’ साल 2011 में और ‘टोटल धमाल’ साल 2019 में आई जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। अब दर्शक धमाल 4 फिल्म से उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

कब आ रही है अजय देवगन की टोली:

धमाल 4 की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान अजय देवगन ने अपनी स्टार कास्ट की फोटो शेयर की थी और लिखा था “पागलपन वापस आ रहा है धमाल 4 की धमाकेदार शुरुआत हुई माल्शेज घाट का शेड्यूल पूरा, मुंबई शेड्यूल शुरू”उनकी इस पोस्ट के बाद दर्शकों में धमाल 4 को लेकर धमाल मच गया था।

16 में 2025 को फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने धमाल 4 की रिलीज डेट की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा “अजय देवगन ,रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी धमाल 4 ऑन ईद 2026,सबसे प्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ने अपनी रिलीज की तारीख ईद 2026 तय कर दी है”।इस खबर ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ल दी है।

नई स्टार कास्ट की एंट्री:

इस बार फिल्म में अजय देवगन अपनी टोली रितेश अरशद और जावेद के साथ तो नजर आएंगे ही साथ ही संजय मिश्रा ,संजीदा शेख ,अंजली आनंद ,विजय पाठक उपेंद्र लिमिय,और कुमार मंगत पाठक भी शामिल है।
हालांकि संजय मिश्रा पिछली फिल्मों में भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसा चुके है वहीं इस बार अंजलि आनंद और संजीदा शेख जैसी अभिनेत्री पहली बार कॉमेडी रोल में नजर आएंगी।

READ MORE

Hai Junoon Jio Hotstar Review hindi:दो ग्रुप, एक ट्रॉफी, किसके नाम होगी यह ट्रॉफी, देखिए जूनून भरी आमने-सामने की टक्कर

सैफ अली खान रानी मुखर्जी एक बार फिर से दिखेंगे सिनेमाघर में एक साथ

Priyanka Pandit: इस सुपरहिट भोजपुरी अभिनेत्री ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now