Dhairya karwa biography and movies list:बॉलीवुड में आए दिन कोई नया चेहरा नजर आता है, कुछ नए चेहरे अपनी पहचान बना लेते हैं और कुछ कहीं खो जाते हैं इन्हीं की भीड़ से एक नया चेहरा बॉलीवुड में आया धैर्य करवा का जिन्होनें मॉडलिंग करने के साथ-साथ एक्टिंग इंस्टीट्यूट भी जारी रखा ताकि वे फिल्म इंडस्ट्री में आ सकें और धैर्य करवा काफी हद तक सफल रहे और आज उनके काफी प्रशंसक हो गए हैं।
धैर्य करवा परिवार, स्कूलिंग,फ़िज़िकल अपिरियंस और रिलेशनशिप
दोस्तो आज हम बात करेंगे एक्टर धैर्य करवा के बारे में, धैर्य करवा मॉडल और एक्टर हैं, धैर्य करवा का जन्म 19 नवंबर 1992 में राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था।करंट में धैर्य करवा मुंबई में रह रहे हैं।धैर्य करवा ने अपने स्कूल की पढ़ाई वेल्हम बुएज़ स्कूल देहरादून से की है और ग्रेजुएशन श्री राम कॉलेज आफ कोमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से की है।
बात करे धैर्य के फ़िज़िकल आपीरेयन्स की तो धैर्य की हाइट 6.3 है इनकी आंखो और बालों का रंग काला है, धैर्य करवा काफी डैशिंग और गुड लुकिंग है।धैर्य करवा की एक बहन प्रियंका करवा और भाई यशवंत करवा है।धैर्य करवा कि अभी शादी नहीं हुई और ना ही इनकी कोई गर्लफ्रेंड है,वह अभी सिंगल हैं।
धैर्य करवा फिल्में
धैर्य करवा एक भारतीय मॉडल और एक्टर है धैर्य ने अपने करियर की शुरुआत उरी:दा सरजिकल स्ट्राइक फिल्म से की थी जिस में धैर्य करवा ने कप्तान संतराम सिंह की भूमिका निभायी थी।उरी:दा सरजिकल स्ट्राइक एक एक्शन वॉर फिल्म थी जो 2019 में रिलीज हुई थी।इस फिल्म में धैर्य ने काफी अच्छे से काम किया था।
2019 में ही धैर्य करवा ने “मेड इन हेवन” वेब सीरीज़ में भी काम किया था जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर 8 मार्च को रिलीज़ हुई थी।2020 में धैर्य करवा ने एक शॉट फिल्म अमृतसर जंक्शन में भी काम किया था इस फिल्म में धैर्य करवा के साथ मानव विज और आयशा अहमद ने भी काम किया था।
इसके बाद धैर्य करवा कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 में नज़र आए ये 2021 की एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म थी।83 फिल्म के डायरेक्टर कबीरा खान थे और धैर्य करवा 83 में रवि शास्त्री जी की भूमिका में नज़र आये,ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी ।
बात करे साल 2022 की तो धैर्य करवा ने फिल्म “गहराइयां” में दीपिका पादुकोण के साथ काम किया फिल्म “गहराइयां” में धैर्य करवा करण अरोडा का किरदार करते नज़र आए थे,इनके साथ फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और अनन्या पांडे ने भी काम किया था।
साल 2023 में आई सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म “अपूर्वा” में भी धैर्य करवा नजर आये थे।इस फिल्म में धैर्य करवा, राजपाल यादव,अभिषेक बैनर्जी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में थे और ये फिल्म 15 नवंबर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी।
आप दुखी या खुश हैं, अकेले हैं डिप्रेशन में हैं तब हर हाल में आप इस फिल्म को देखें