Devaki Nandana Vasudeva Review: आईएमडीबी 9.4 की रेटिंग वाली देवकी नंदन वासुदेव में जानिये क्या है ख़ास ?

Devaki Nandana Vasudeva review hindi

अर्जुन जंडयाला के निर्देशन में बनने वालीा एक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवकी नंदन वासुदेव’ जिसकी कहानी प्रशांत वर्मा के के द्वारा लिखी गयी है सिनेमा घरो में इसे 22 नवम्बर 2024 को रिलीज़ कर दिया गया था।

इसके मुख्य कलाकारों में अशोक गल्ला,मनसा वाराणसी,देवदत्त नागे दिखाई देते है आर के डी स्टूडियो के द्वारा इसकी हिंदी डबिंग का काम किया गया है ओटीटी के बाद यह हमें आर के डी के यूट्यूब चैनल पर भी देखने को मिल जायेगी।

कहानी एक गांव को दर्शाती है यहाँ देवदत्त नागे जिन्होंने कंस राजू का रोल निभाया है ,राजू गांव का दबंग है जिस कारण गांव के सभी लोगो के दिलो में इसका खौफ भरा हुआ है,और कंस राजू सब की जमीन जायदाद हड़पने में माहिर है अब फाइनली इस फिल्म को हिंदी में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया गया है आइये और जानने की कोशिश करते है के यह फिल्म कैसी है।

1 6

कहानी

कहानी की शुरुवात एक साधू से होती है जो वासुदेव के बारे में बात कर रहे है और गांव में एक बड़ी भगवान की मूर्ति इस्थापित करते है।

कंसराजू की एक बहन है जो 6 साल बाद एक बच्चे को जन्म देने वाली है कंसराजु बलवान होने के साथ-साथ बहुत बड़ा अंधविश्वासी भी है। यह एक बड़ा धार्मिक होने के साथ-साथ रावण और भस्मासुर जैसी प्रवर्ति वाला व्यक्ति है।

पूजा करने के लिए जब कंसराज काशी की धरती पर क़दम रखता है तब इसे एक स्वामी के द्वारा यह बताया जाता है कि तेरा काल तेरे घर में ही जन्म लेगा तेरा काल तेरे घर में ही पल रहा है तेरी बहन का बेटा ही तेरी मर्त्यु का कारण बनने वाला है। यह सुनकर कंसराज को धक्का लगता है।

कुछ समय बाद कंस राज को एक ह्त्या के आरोप में राजू को 14 साल की सजा हो जाती है एक घंटे पचास मिनट की यह फिल्म आसानी से परडिक्ट कर ली जाती है के आगे क्या होने वाला है।

2

जिसे इसका सबसे बड़ा ड्रॉ बैक भी कहा जा सकता है। साथ ही इसकी पूरी कहानी को हिन्दू धर्म की कुछ पौराणिक कहानियों से जोड़ कर दिखाया गया है जो पहले भी हमने अपने घर में या सतसंग में बहुत बार सुन रक्खा है।

जिस तरह से कंस की समाप्ति के लिए विष्णु भगवान जन्म लेते है वैसा ही कुछ हमें यहाँ भी देखने को मिलता है। 2.5 की रेटिंग के ज़रिये जो इसे आईएमडीबी पर 9.4 की रेटिंग मिली है वह पूरी तरह से फ़र्ज़ी है क्युकी कहानी में इतना पटेन्शियल नहीं है के इसे 9.4 की रेटिंग दी जा सके।

कंसराज अपने विलन के किरदार में उतने प्रभावी नहीं दिखाई दे रहे है जितना की एक विलन के तौर पर होना चाहिए था। बाक़ी सभी कलाकारों ने अपनी एक्टिंग अच्छे से की है।

देवकी नंदन वासुदेव के शुरे के तीस मिनट बहुत एंगेजिंग है और तेज़ी के साथ आगे बढ़ता है इसके बाद फिल्म को देख कर कुछ ख़ास मज़ा नहीं आता है फिल्म के कलाइमेक्स ने इसे बचा लिया वरना यहाँ से सिर्फ निराशा ही हाथ लगने वाली थी।

3 1

फिल्म का अच्छा और बुरा अनुभव

देवकी नंदन वासुदेव में जिस तरह से कॉमेडी के कुछ सीन को ज़बरदस्ती डाला गया है उसकी कोई ज़रूरत नहीं थी। फिल्म का म्यूज़िक स्पेशल इफेक्ट मैथोलॉजी को जिस तरह से प्रजेंट किया है वह काफी शानदार है।

पर वही फिल्म के कुछ सीन में स्लो मोशन डाला गया है वह काफी निराशाजनक। कुछ दर्शको को यह फिल्म काफी अच्छी लगने वाली है वही कुछ लोग यहाँ से सिर्फ निराशा ही हासिल करेंगे।

फिल्म का एक्शन

कहानी के कुछ सीन खून खराबे से भरे हुए है जो भी एक्शन देखने को मिलता है वह रिपिटेड लगते है जिन्हे पहले भी बहुत सी साऊथ फिल्मो में देखा जा चुका है।

निष्कर्ष

बहुत ज़ादा एक्सपैक्टेशन किये बिना यह एक बार देखि जा सकती है जो की डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध है कहानी में किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर चीज़ो का इस्तेमाल नहीं किया गया तब इसे फैमिली के साथ बैठ कर भी देखा जा सकता है फ़िल्मी ड्रिप की ओर से दिए जाते है इसे पांच में से दो स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kanguva Hindi Ott: कंगुवा हिंदी में इस ओटीटी पर जानें डेट और दिन।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment