Kanguva tamil movie hindi New ott release date:साल 2024 में 14 नवंबर के दिन रिलीज हुई फिल्म “कंगुवा” जिसका बजट ढाई सौ करोड रुपए से भी ज्यादा का था। फिल्म की कहानी और इसके सभी सीन्स काफी भव्य हैं।
जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार भी मिला, हालांकि इसका प्रदर्शन मेकर्स के अनुमान मुताबिक ना हो सका। या फिर यूं कहें की फिल्म ओवर बजट होने के कारण 100 करोड रुपए कमाने के बाद भी कंगुवा को हिट फिल्मों की कैटेगरी में नहीं रखा जा सकता।
फिलहाल इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है पर, एक काफी अजीब बात निकल कर सामने आ रही है कंगुवा को ओटीटी पर टेलीकास्ट तो कर दिया गया है लेकिन हिंदी भाषा के अलावा सभी भाषाओं में। ऐसे में सूर्या के फैंस काफी निराश हैं।
क्योंकि साउथ रीजन के अलावा भारत में सभी लोग ज्यादातर हिंदी भाषा में फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में कंगुवा हिंदी डबिंग ना आना काफी निराशाजनक है, लेकिन फिल्मीड्रिप आपकी इस उत्सुकता को दूर करने के लिए करने जा रहा है खुलासा।कंगुवा की ओटीटी हिंदी डबिंग रिलीज का,आईए जानते हैं किस दिन और डेट में देखने को मिलेगी कंगुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।
कंगुवा हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट:
बीते साल 8 दिसंबर के दिन कंगुवा को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया था। जिसके कारण हिंदी दर्शकों को कंगुवा के हिंदी डबिंग का काफी लंबे समय से इंतज़ार करना पड़ रहा है।
इसका मुख्य कारण फिल्म के मेकर्स और इसके ओटीटी पार्टनर के बीच चल रहा विवाद है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है की कंगुवा को पायरेसी की नज़र लग गई है, यानी इसे इनलीगल वेबसाइट्स पर हिंदी में डाल दिया गया है।
अब क्योंकि इसके डिजिटल राइट्स ‘पेन’ मूवीज के पास हैं,जिसके कारण उनका फैसला आखिरी फैसले के रूप में माना जाएगा।फिलहाल यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब इस हालात में कंगुवा को 20 फरवरी से पहले ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी में रिलीज कर दिया जाएगा।

सूर्या का करियर खतरे में:
बीते 5 सालों में सूर्या की पांच फिल्में देखने को मिली जिनमें ‘जय भीम’ जैसी शानदार फिल्म भी शामिल है, सूर्या कि यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। पर क्योंकि इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था, जिस कारण यह मूवी हिट होने के बावजूद भी ज्यादा नाम नहीं कमा सकी। ऐसे में सूर्या को एक दमदार फिल्म और जानदार स्टोरी की जरूरत है जो उनके करियर को फिर से ऊंचाइयों तक ले जा सके,जोकि शायद उनकी आने वाली नई फिल्म रेट्रो हो सकती है।
क्या ख़ास है रेट्रो टीजर में
रैट्रो के टीज़र को देखने के बाद फैन में वही उत्सुकता देखने को मिल रही जैसी की कंगुवा के ट्रेलर को देख कर हुई है अब देखना यहाँ ये होगा के यह कंगुवा के जैसी होगी ये फिर उसे कहि बेहतर कार्तिक सुब्बाराज के द्वारा रैट्रो का निर्देशन किया जा रहा है और इनकी पिछली फिल्म जिगर ठंडा,पेट्टा,नवरसा शानदार रही थी।
इन्ही रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लग रहा है के रेट्रो में हमें कुछ अलग हट कर देखने को मिलेगा जैसा की कबीर सिंह और एनिमल में देखने को मिला था। कार्तिक सुब्बाराज अपनी फिल्मो में कैरेक्टर के बैकग्राउंड के बारे में डिटेल में समझाने की कोशिश करते है। कार्तिक सुब्बाराज एकलौती एक वजह है रेट्रो को देखने की। हम यही चाहते है के इसे पेन इंडिया में रिलीज़ की जाये जिसे हिंदी दर्शक भी सिनेमा घरो में जाकर देख सके।
READ MORE
इंडिया पाकिस्तान मैच की एनर्जीटिक वाइब वाला शो,90s के नौजवानों के लिए