Demonte Colony 2 Review In Hindi : आगयी साउथ की बेस्ट हॉरर फिल्म, इसके आगे स्त्री 2,भूत बंगला सब है फेल
डिमोंटे कॉलोनी 2, 2015 में आई डिमोंटे का अगला पार्ट है जिसे 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था और अब इस तमिल भाषा की हॉरर कॉमेडी फिल्म को जी 5 के ott प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है जो आपको हिंदी और इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखने को मिल जाएगी। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटे 26 मिनट।
अगर साउथ की फिल्मों की बात करें तो एक्शन फ़िल्में इनकी स्पेशलिटी है लेकिन अगर बात हॉरर फिल्मों की आती है तो इनकी फ़िल्में उतनी अच्छी नहीं होती है जो दर्शकों को कुछ अलग लेवल का मजा दे पाएं, जैसा इनकी एक्शन फिल्मों से दर्शकों को एक अलग एक्सपीरियंस मिलता है।
साउथ की एक फिल्म हॉरर जोनर की ott पर हिंदी में आई है। आज इस आर्टिकल में हम इसी फिल्म के बारे में जानेंगे कि ये फिल्म कैसी है और इस फिल्म को हमे अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।
PIC CREDIT IMDB
फिल्म की कहानी –
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म मे आपको 4 दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी, जो चारों मस्ती करने के लिए निकले है और खूब पार्टी करने के बाद नशे की हालत में एक ऐसी जगह पर पहुंच जाते है जिसे हाउँटेड प्लेस के नाम से जाना जाता है।
लेकिन जब ये लोग वहां पहुंचते है तो इनके साथ कुछ भी इनवैलिड एक्टिविटी नहीं होती है और ये लोग वापस भी आजाते है। लेकिन अचानक से इन लोगों को इस बात का एहसास होता है कि ये गए तो 4 लोग थे उस हउनटेड प्लेस पर लेकिन वापस 5 लोग आये है। कहानी में ट्विस्ट आपको यहीं से मिलेगा जब पता चलेगा कि एक आत्मा इन लोगों के साथ आगयी है।
अब आगे क्या होगा इस आत्मा से कैसे ये लोग छुटकारा पाएंगे और ये आत्मा इन लोगों के साथ क्या क्या कांड करेगी, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म में आपको मिलेगा ग्रिपिंग पावर –
एक अच्छी फिल्म है डिमोंटे कॉलोनी 2 हॉरर फिल्म के हिसाब से।भले ही साउथ वाले एक्शन के मुकाबले इस हॉरर फिल्म में बहुत कुछ खासियत नहीं डाल पाए है लेकिन फिर भी कहानी का स्क्रीन प्ले, कहानी का नरेशन और एक्टर्स कि एक्टिंग, सब कुछ एक्सपेक्टेशन से ज्यादा आपको इस फिल्म में मिलेगा।
फिल्म में शुरू से आखिर तक आप कहानी से जुड़े रहेंगे आप क्लाइमैक्स के बारे में जानने के लिए आखरी तक फिल्म से जुड़े रहेंगे।अगर बात करें हॉर्रीफाइंग एलिमेंट की तो वो इसमें बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन जो कुछ भी है वो बढ़िया है आपको आखिरी तक रोके रखने के लिए। फिल्म देख कर आपको मजा आएगा।
PIC CREDIT IMDB
इस फिल्म में आपको अरुलनीति,प्रिया भवानी शंकर,मीनाक्षी गोविंदराजन,अर्चना रविचन्द्रन आदि देखने को मिलेंगे। सबकी एक्टिंग लाजवाब है जो आपको एक अलग एक्सपीरियंस देंगे।फिल्म को लो बजट के साथ बनाया गया है जिसे देखकर आपको ये फील भी होने वाला है।
निष्कर्ष : एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आप सिर्फ हॉरर कॉमेडी के लिए नहीं बल्कि एक अच्छी फिल्म देखने के लिए देख सकते है।जिसे बनाने में मेकर्स ने काफी मेहनत की है और एक्टर्स ने भी अपना बेस्ट दिया है स्टोरी को एक्सप्लेन करने के लिए। डिमोंटे कॉलोनी 2 को imdb पर 7.2* की रेटिंग मिली हुई है।
READ MORE
30 September OTT Releases आप भरोसा नहीं करेंगे “पेंगुइन” के इन 8 एपिसोड में क्या है
2,3,4 October Upcoming Movies:मौला जट्ट जैसी विवादित और बरोज़ जैसी हिस्टोरिक फ़िल्में होगी रिलीज