देहाती लड़के सेशन 3: अमेज़न मिनी टीवी का बेहद चर्चित शो ‘देहाती लड़के’ जिसके दो सीज़न पहले ही आ चुके हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। लेकिन अब इस वेब सीरीज़ के अगले सीज़न का सभी दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं। क्योंकि इस वेब सीरीज़ में भले ही कहानी कुछ ज़्यादा नई नहीं थी पर फिर भी इसमें दिखाई गई यारी दोस्ती लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ गई।
शो की लंबाई की बात करें तो इसमें कुल 10 एपिसोड देखने को मिलते हैं, जिनमें से हर एक एपिसोड की लंबाई तकरीबन 20 से 25 मिनट की होती है। कब आएगा इसका सीज़न 3, तारीख़ और समय आइए सब कुछ जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।
देहाती लड़के सीज़न 1 और 2 की कहानी-
सीज़न 1 कहानी-
इस वेब सीरीज़ की कहानी की बात करें तो यह चार दोस्तों की है जिनके नाम राजत युवान शशांक और प्रेरणा हैं। शो की कहानी 2010 की टाइमलाइन में सेट है जिसमें के मुख्य किरदार में हमें राजत दिखाई देता है जो कि एक छोटे से गाँव से लखनऊ जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आया है।
जिसके लिए वह लखनऊ के ही कॉलेज में एडमिशन लेता है। लेकिन राजत की माँ ने घर से चलते वक़्त राजत को 3 कसम दी थी जिसमें उन्होंने कहा था किसी से लड़ाई मत करना कभी नशा मत करना और कभी लड़की के चक्कर में मत पड़ना। हालांकि बाद में वह न चाहते हुए भी इन सभी चीज़ों की ओर आकर्षित हो जाता है।
सीज़न 2 कहानी-
इस शो के सीज़न 2 को सीज़न 1 के ठीक 1 महीने बाद ही रिलीज़ कर दिया गया था। जिसकी कहानी ठीक वहीं से शुरू हुई थी जहाँ से सीज़न वन को खत्म किया गया था। जिसमें राजत और प्रेरणा अब एक साथ नहीं हैं क्योंकि उनका ब्रेकअप हो चुका है।
इसके बाद राजत अपना सारा फ़ोकस पढ़ाई पर लगा देता है क्योंकि उसे अपने घर वालों के लिए डीएम बनना है जिसके लिए उसे आईएएस की पढ़ाई करके एग्ज़ाम पास करना होगा। हालांकि सीज़न 2 में भी कहानी को पूरा नहीं किया गया है।
और इस बात को सस्पेंस ही रखा गया है कि राजत एग्ज़ाम में पास हुआ है या फेल। जिसे देखकर साफ़ पता चल गया था कि इसका अगला सीज़न भी जल्दी ही देखने को मिलेगा।
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट-
अगर इस शो की पिछली हिस्ट्री देखी जाए तो उसमें इसके पहले और दूसरे सीज़न के बीच सिर्फ़ 1 महीने का गैप रखा गया था। हालांकि इसके सीज़न 3 के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया गया और अब सीज़न 2 को रिलीज़ हुए लगभग 1 साल 8 महीने होने को आ गए हैं लेकिन सीज़न 3 का अब तक कोई पता-ठिकाना नहीं दिखाई दे रहा था।
लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार देहाती लड़के वेब सीरीज़ का सीज़न 3 आपको 2025 के जनवरी महीने में देखने को मिल सकता है।
क्योंकि सीज़न 3 की शूटिंग इसी साल दिसंबर के अंत में पूरी हो जाएगी।हालांकि अभी इस बात की शो के मेकर्स द्वारा कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। क्योंकि यह खबर सिर्फ़ सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार निकल कर सामने आई है।
READ MORE