Two big movies leaked on 6th December:इतिहास में 6 दिसंबर 2024 को काले दिन के रूप में माना जाएगा।जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी गहरी चोट दी है और इस दिन एक नहीं बल्कि दो बड़ी फिल्में लीक हुई हैं। फिल्में लीक होने का सिलसिला आज से नहीं बल्कि उस समय से चलन में है।
जिस समय भारत में इंटरनेट की स्पीड सिर्फ के.बी में आती थी। हालांकि उस समय इस तरह के प्लेटफार्म और वेबसाइट उपलब्ध नहीं थी जिन पर तेजी से फिल्में डाउनलोड की जा सकें, जिस कारण से फिल्मों को टोरेंट पर लीक किया जाता था।
टोरेंट एक प्रोटोकॉल है जो की p2p चलता है। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदला वैसे-वैसे नए इन्वेंशन हुए और हमारे सामने 4G टेक्नोलॉजी का विकास हुआ जिसके कारण हम किसी भी फिल्म को तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं।
जिसका फायदा फिल्में लीक करने वाली कंपनियों ने उठाया और खुद की वेबसाइट बनाकर सीधे उन वेबसाइट्स पर नई-नई फिल्मों को लीक करने लगे। जिस कारण से इस हफ्ते दो बहुत बड़ी फिल्में इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं, आईए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में पूरी जानकारी।
भूल भुलैया 3 लीक-
कार्तिक आर्यन की आई फिल्म भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में 1 नवंबर 2024 की डेट में रिलीज किया गया था। यह दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है फिलहाल इसके शोज़ सिनेमाघरों में चल रहे हैं और यह फिल्म सिनेमाघर में अच्छा कलेक्शन भी कर रही है।
जबकि इसे सिंघम अगेन फिल्म के साथ रिलीज किया गया था। लेकिन फिर भी इसने सिंघम अगेन से बराबर की टक्कर ली है। वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स जोरो शोरो से 27 दिसंबर को भूल भुलैया 3 रिलीज करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसके किए कराए पर एक बेटिंग एप्लीकेशन 1xbet वालों ने पूरी तरह से पानी फेर दिया , क्योंकि उन्होंने इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। जिससे नेटफ्लिक्स का भारी मात्रा में नुकसान होगा।
सिंघम अगेन लीक-
जैसे कि सभी सिनेमा प्रेमी जानते हैं तारीख 1 नवंबर 2024 को भूल भुलैया 3 के साथ फिल्म सिंघम अगेन को भी रिलीज किया गया था। जिसकी स्टार कास्ट काफी बड़ी थी जिसमें अजय देवगन के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ रणवीर सिंह अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सुपरस्टार शामिल थे।
जिस कारण से फिल्म ने आज अपने 33वें दिन तकरीबन 260 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है और बड़े पर्दे के साथ-साथ अब यह फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार थी। जिसे अमेजॉन के रेंटल सेवा पर 12 दिसंबर को रिलीज किया जाना था। लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस फिल्म को भी ओटीटी रिलीज से पहले ही लीक कर दिया गया है, जिसे 1xbet ने ही लीक किया है।
कौन है 1xbet क्यों करता है फिल्में लीक-
यह एक काफी प्रसिद्ध गैंबलिंग एप्लीकेशन है जिस पर तरह-तरह के पैसे कमाने वाले गेम खेले जाते हैं जोकि भारत में पूरी तरह से इनलीगल है।
जिसके लिए इस एप्लीकेशन के मालिक ने एक आसान रास्ता खोजा, इन्होंने पायरेटेड फिल्मों में अपने ऐड को डालना शुरू किया और अपनी बहुत सारी वेबसाइट्स बनाकर उन पर इन पायरेटेड फिल्मों को लीक और सर्कुलेट कर देते हैं। क्योंकि इस ऐप की टारगेट ऑडियंस यंग जनरेशन है जिसके कारण वह यंग लोगों के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं।
READ MORE