डेडपूल और वॉल्वरिन को जियोहॉटस्टार पर हिंदी के साथ सभी भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। 12 नवंबर को यह मूवी आपको जियोहॉटस्टार पर देखने को मिलने वाली है।
अब जिन लोगों ने इस फिल्म को थिएटर में देख लिया था और अब वह फिर से OTT पर देखना चाह रहे हैं, तब आप इस फिल्म को 12 नवंबर से जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे। अब यह जानते हैं कि ये फिल्म कौन से टाइम पर रिलीज होगी। यह फिल्म आपको रात के 12:00 बजे, जैसे ही 12 नवंबर शुरू होगा, OTT पर देखने को मिल जाएगी।
अगर जियोहॉटस्टार के इतिहास को देखें तो इन्होंने पिछली बहुत सारी फिल्मों को रात के 12:00 बजे स्ट्रीम किया है। अभी के समय पर जो हमें जानकारी मिली है, उसके अनुसार डेडपूल और वॉल्वरिन को रात के 12:00 बजे के बाद रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में हमें बिहाइंड द सीन या कुछ एक्स्ट्रा शॉट्स, जो थिएटर में नहीं दिखाए गए थे, यहां भी देखने को नहीं मिलेंगे। यह फिल्म उतनी ही जियोहॉटस्टार पर रिलीज की जानी है, जितनी की सिनेमाघर में रिलीज की गई थी।
फिल्म आपको उस हाई क्वालिटी में देखने को मिलेगी, जिस तरह का आपका सब्सक्रिप्शन प्लान होगा। अब इस फिल्म की क्वालिटी आपके सब्सक्रिप्शन पर डिपेंड करती है कि जिस तरह का आपका सब्सक्रिप्शन प्लान होगा, उसी तरह की आपको फिल्म में क्वालिटी देखने को मिलेगी। इस फिल्म का IMAX वर्जन ड्रॉप होता है या नहीं, इस बारे में अभी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है।
कैसी है ये फिल्म
अगर इस फिल्म का एक लाइन में रिव्यू किया जाए, तो आप इस फिल्म को देखकर इंजॉय कर सकते हैं। इसकी हिंदी डबिंग बहुत ही जबरदस्त है, हिंदी डबिंग में देसी तड़का पूरी तरह से डाला गया है। सभी कैमियो और शुरू के 10 मिनट, इन दो चीजों से आप पूरी तरह से फिल्म से इंगेज हो जाएंगे। कॉमेडी, टाइमिंग और प्रेजेंटेशन को पूरी फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है।
फिल्म के सभी एक्शन सीक्वेंस और VFX हाई लेवल के हैं। फिल्म की स्टोरीलाइन कोई खास नहीं है। न ही फिल्म के विलेन को बहुत पावरफुल दिखाया गया है। अगर आप डेडपूल के फैन हैं, तो यह फिल्म आपको डेफिनेटली अच्छी लगने वाली है।
संकेत महात्रे ने डेडपूल की आवाज का वॉयस ओवर इतना बेहतरीन किया है, जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है फिल्म के हिंदी डायलॉग, जिनको बहुत अच्छे से लिखा गया है।
फिल्म का दमदार डायलॉग, कॉमेडी, एक्शन और कैमियो आपको पूरी तरह से एंटरटेन करने में मदद करेंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Gaus Electronics Review: मरने से पहले एक बार इस कोरियन शो को जरूर देखे







