Dead Boy Detectives Review hindi :सैंड मैंन के यूनिवर्स से ब्लोंग करने वाली फिल्म डेड बॉय डिटेक्टिव्स को नेट फिलिक्स पर रिलीज़ किया जा चुका है।
आपको इस शो में सैंड मैन के रिफ्रेंसेस देखने को मिलने वाले है अगर आपने सैंड मैन देखा होगा तो खुद ही समझ जाइएगा अगर नहीं भी देखा है तो कोई बात नहीं है। इस सीजन के पूरे आठ एपिसोड आपको देखने को मिलने वाले है हर एपिसोड की लेंथ की अगर बात करे तो एक घंटे की होने वाली है। मतलब के आपको इस सीजन को अपने आठ घंटे देने होंगे।
सीरीज की सबसे अच्छी तो यही बात है के ये सीरीज आपको हिंदी में देखने को मिलने वाली है साथ ही साथ अगर देखे तो इसकी हिंदी डबिंग भी बहुत अच्छे से की गई है। फिल्म को आप फैमिली और बच्चो के साथ न देखे क्यों के इसमें कुछ न्यूड और एडल्ट सीन भी देखने को मिलते है।
कहानी दो मरे लोगो की दिखाई है जो भूतो के केस की जासूसी करते है आखिर क्यों मरने के बाद वो लोग दोबारा इस दुनिया में क्यों जन्म नहीं लेना चाहते है ये आपको फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है।
शो में एक के बाद एक केस सॉल्व होते हुए दिखाए जाते है और इसके साथ ही इनके नए-नए दोस्त बनते चले जाते है। तब डेडबॉय डिटेक्टिव की टीम बढ़ने लग जाती है। फिल्म का ट्विस्ट ये भी है के जैसे ये केस की गुत्थी सुलझाते है इनके साथ और नयी मुसीबते जुड़ने लगती है भूत और शैतान को लेकर ।
जो ये केस सॉल्व कर रहे है होते है उसका असर इनके ऊपर किस तरह से देखने को मिलता है इन सबके बारे में जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा।
ये सीरीज फ़न के परपस से आप देख सकते है। फिल्म में आपको हर एक एपिसोड में अलग-अलग तरह के केस देखने को मिलने वाले है। अगर आप टीन ऐज में है तो ये शो आपको काफी अच्छा लगने वाला है। फिल्म काफी एडवेंचर्स है शो में आपको एक्शन के साथ ही भूत शैतान देखने को मिलेंगे एक बार आप इस शो को अपना कीमती टाइम दे सकते है।
इस सीरीज को पूरी तरह से टीन ऐज के यंग लोगो को देख कर ही बनाया गया है। और उसी हिसाब से आपको इस शो को देखने में मज़ा आता है फिल्म को देख कर आपको कुछ हद तक स्ट्रेंजर थिंक जैसा लगने वाला है। एक बार और भी है अगर आप एक मैच्योर पर्सन होगये है तब ये सीरीज आपको पसंद नहीं आएगी। क्यों इस फिल्म को मैच्योर दर्शको के लिए नहीं बनाया गया है। हर एपिसोड में जो आपको केस देखने को मिलने वाले है वो बहुत इंट्रेस्टिंग है।
हर शो में आपको मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिल देखने को मिलता है। शो के सभी कैरेक्टर बहुत बढ़िया है और सभी करेक्टर को आपस में बांध कर रक्खा गया है। फिल्म में ड्रामा के साथ ही कॉमेडी का तड़का भी देते हुए दिखाया गया है। जिस तरह से फिल्म आगे बढ़ती जाती है आप इनके करेक्टरो के साथ जुड़ते हुए नज़र आते रहते है।
फिल्म में जो हॉरर दिखाया गया है वो एडल्ट के लिए है बड़ो को कही से भी नहीं डराने वाला है। शो में कुछ ज्यादा कुछ नया पन देखेने को नहीं मिलने वाला
Ghostbusters The Frozen Empire Review hindi