Daljit Singh Birthday Special:दिलजीत दोसाँझ पंजाबी इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर और सिंगर हैं जहाँ एक तरफ इनकी आवाज़ ने सबको दीवाना बनाया वही दूसरी तरफ अपनी एक्टिंग से भी दिलजीत ने सबका दिल जीत लिया। दिलजीत दोसाँझ का जन्म 6 जनवरी 1986 को जालंधर (पंजाब) मे हुआ था आज दिलजीत का जन्मदिन हैं और वह 39 साल के हो गए हैं।दिलजीत ने उड़ता पंजाब और जट्ट एंड जुलिएट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मो से एक नयी पहचान बनाई।
महेज़ 11 साल की उम्र से माँ बाप से रहे दूर
दिलजीत दोसाँझ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे मे बहुत कम बात करते हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू मे बताया था की उनका बचपन काफ़ी अकेलेपन के साथ गुज़रा जब दिलजीत 11 साल के थे तो उनके माता पिता ने उन्हें उनके मामा के पास रहने के लिए भेज दिया था ताकि वह अच्छे से पढ़ाई कर पाए और बेसिक ज़रूरते पूरी हो सके हालांकि दिलजीत इस निर्णय से खुश नहीं थे। उन्हें यह अफ़सोस हैं की काश वह अपना बचपन अपने माता पिता के साथ बिता पाते वह उनसे बहुत प्रेम करते हैं।
PIC CREDIT INSTAGRAM
कोचेला मे परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर
दिलजीत एक बेहतरीन गायक हैं उन्होंने साल 2003 से एल्बम ‘इश्क़ दा उड़ा अड्डा ‘मे परफॉर्म किया उनकी आवाज़ को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया उसके बाद स्माइल, चॉकलेट, दा नेक्स्ट लेवल जैसे गानों मे अपनी आवाज़ का जलवा बिखेरा, दा नेक्स्ट लेवल मे दिलजीत को हनी सिंह के साथ काम करने का मौका मिला इस जोड़ी को दर्शकों से खूब सराहना मिली।यही नहीं दिलजीत पहले पंजाबी सिंगर हैं जिसे अमेरिकी म्यूजिकल फेस्टिवल कोचला मे परफॉरम करने का मौका मिला।
PIC CREDIT INSTAGRAM
दा लॉइन ऑफ पंजाब से फिल्मो मे रखा कदम
दिलजीत मे सिंगिंग स्किल के साथ साथ एक्टिंग स्किल भी कूट कूट के भरी थी यह उनके फैंस को तब पता चला जब 2011 मे उनकी पहली फ़िल्म ‘दा लॉइन ऑफिस पंजाब’ आयी इसके बाद और भी कई फिल्मो मे दिलजीत एक्टिंग का जलवा बिखेरते नज़र आये और सिर्फ पॉलीवुड मे ही नहीं बल्कि दिलजीत ने बॉलीवुड की फ़िल्म उड़ता पंजाब,सूरमा, अर्जुन पटियाला, जोगी, गुड न्यूज़ और फिलौरी मे भी अभिनय किया हैं जिसमे उड़ता पंजाब और सूरमा को दर्शकों ने बहुत ज़ादा पसंद किया।
विवादों मे रह चुके
दिलजीत दोसाँझ हाल ही मे विवादों के घेरे मे भी आये हैं न्यू यर के सेलिब्रेशन पर लुधियाना के एक कॉन्सर्ट मे सहायक प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने दिलजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और यह आरोप लगाया की वह शराब और नशीले पदार्थ पर गाना नहीं गा सकते यह युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं इससे पहले भी दिलजीत पर यह आरोप लग चूका हैं हालांकि दिलजीत ने सरकार को यह चुनौती देते हुए कहा की अगर सरकार सभी स्टेट को ड्राई स्टेट घोषित करदे तो वह शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे और या फिर जिस स्टेट मे उनका परफॉरमेंस होता हैं उस स्टेट मे एक दिन के लिए ड्राई स्टेट घोषित करें।
READ MORE
Sky Force:क्या अक्षय की स्काई फोर्स फिल्म फाइटर जैसी है?
शाहिद कपूर की 3 नई फिल्मों का धमाका जानें कौनसा साउथ स्टार उनके साथ मचाएगा धूम