शाहिद कपूर की 3 नई फिल्मों का धमाका जानें कौनसा साउथ स्टार उनके साथ मचाएगा धूम

Shahid Kapoor 3 Upcoming Movie 2025

Shahid Kapoor 3 Upcoming Movie 2025:शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मी करियर में बहुत सारे अच्छे-अच्छे रोल निभाए हैं ,फिर वह चाहे जब भी मेट के आदित्य कश्यप हो या फिर इनका हैदर का किरदार हो शाहिद कबीर सिंह में बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए पर इतनी अच्छी-अच्छी फिल्में लेने के बावजूद भी शाहिद कपूर सुपरस्टार की श्रेणी में क्यों नहीं आते शायद हमारी तरह ही आपको भी यह बात समझ में नहीं आती होगी।

इन सब बातों पर फिर कभी चर्चा की जाएगी पहले जानते हैं 2025 में शाहिद कपूर की आने वाली फिल्मों की लिस्ट

देवा

85 करोड़ के बजट में तैयार की गई देवा फिल्म की रिलीज डेट 31 जनवरी 2025 की सामने निकल कर आई है।जिसे सिद्धार्थ राय कपूर के द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसके निर्देशन की कमान है साउथ के एक जबरदस्त डायरेक्टर रोशन अंडररेव्स Rosshan Andrrews के हाथों में यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहिद कपूर को आप एक एंगर इश्शु के कैरेक्टर में देखेंगे जिसे गुस्सा बहुत आता है।

विशाल भारद्वाज के साथ अपकमिंग शाहिद कपूर फिल्म

शाहिद कपूर कमीने और हैदर के बाद एक बार फिर से विशाल भारद्वाज की फिल्म में हमें नजर आने वाले हैं जनवरी के महीने में ही इस फिल्म की शूटिंग को स्टार्ट कर दिया गया है जो कि हमें 2025 में सिनेमाघर में रिलीज होती दिखाई देगी

विशाल किस फिल्म में हमें शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी , नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी देखने को मिलेंगे।यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनाई जा रही है। यह एक एक्शन एडवेंचर कहानी होगी जिसे 25 दिस्मबर को रिलीज़ किया जाना है। जहा पहली बार शाहिद नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा के साथ नज़र आएंगे।

कॉकटेल 2

सैफ अली खान दीपिका पादुकोण की कॉकटेल फिल्म का दूसरा पार्ट कॉकटेल 2 में हमें शाहिद कपूर दिखाई देंगे कॉकटेल 2 की शूटिंग जून के महीने में शुरू कर दी जाएगी कॉकटेल 2 की कहानी को कॉकटेल 1 से नहीं जोड़ा जायेगा। कॉकटेल 2 में हमें फ्रेश कंटेंट देखने को मिलेगा। शाहिद कपूर के साथ इसमें हमें रश्मिका मंदाना और कृति सेनन भी देखने को मिलेंगे कर्ति सेनन के साथ इन्होंने पहले भी तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया जैसी सुपरहिट फिल्म दी है।

फर्जी सीजन 2

एक बार फिर 2025 में मैं फर्जी वेब सीरीज का सीजन 2 देखने को मिलेगा। विजय सेतुपति के साथ फर्जी वेब सीरीज को दर्शकों के द्वारा बहुत प्यार मिला और इसे पसंद भी किया गया था यही एक वजह है कि मेकर ने फर्जी के सीजन 2 को बनाने की घोषणा कर दी थी और लगभग अब या बन कर तैयार है फ़र्ज़ी के सीजन 2 को राज और डीके ही बना रहे हैं जिसमें हमें विजय सेतुपति,भुवन अरोड़ा एक बार फिर से दिखाई देंगे। 2025 के अंत में यह सीरीज हमें अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी।

शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर में 35 से ज्यादा फिल्में की है उनके करियर में उतार चढ़ाव होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि यह एक हिट फिल्म देने के बाद कई सारी फ्लॉप फिल्में दे देते हैं। अभी तक इन्होंने 18 फ्लॉप फिल्मों के साथ दो सोलो हिट दी है इसमें से 6 फिल्में एवरेज रही है कबीर सिंह उनकी एक ऐसी अकेली फिल्म है जिसे इनकी अब तक की सोलो सुपरहिट फिल्म कहा जा सकता है।

READ MORE

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी श्रद्धा कपूर ने किया अपनी नई फिल्मों का खुलासा

Popular Theory:कॉमेडी और साइंस फिक्शन के साथ क्या यह आपकी बोरीयत दूर करेगी जानिये

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment