दिलजीत दोसांझ की अमर सिंह चमकीला ने किया 10 ओटीटी फिल्मफेयर अवार्ड्स पर कब्जा

diljit dosanjh amar singh chamkila win 10 ott filmfare awards

diljit dosanjh amar singh chamkila win 10 ott filmfare awards:फिल्म फेयर के ओटीटी अवार्ड को अनाउंस कर दिया गया है इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म अमर सिंह चमकीला ने इस अवॉर्ड में बाजी मारी है। फिल्मफेयर अवार्ड एक प्रसिद्ध अवार्ड माने जाते हैं।

नेशनल अवार्ड के जैसे ही फिल्मफेयर अवार्ड की शुरुआत 1954 में की गई थी यह दोनों ही अवार्ड भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक छवि रखते हैं।

1954 में फिल्म फेयर का पहला अवार्ड “दो बीघा जमीन” को दिया गया था । फिल्म फेयर अवार्ड बहुत ही प्रेस्टीजियस अवॉर्ड कहलाते हैं। पहले यह सिर्फ फिल्मों को ही दिए जाते थे पर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद यह अवार्ड ओटीटी के शो और फिल्मों को भी दिए जाने लगे हैं।

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी अमर सिंह चमकीला 8 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी 2 घंटा 26 मिनट की इस फिल्म ने फिल्म फेयर के 10 ओटीटी अवार्ड जीते हैं।

FILMYDRIP 1

PIC CREDIT FILMFARE

1- अमर सिंह चमकीला फिल्म के लीड एक्टर में हमें दिलजीत दोसांझ देखने को मिले थे इनको इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है।

2- अमर सिंह चमकीला को डायरेक्ट किया था इम्तियाज अली ने और इम्तियाज अली को फिल्म फेयर अवार्ड की तरफ से बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया है।

3- बेस्ट ओटीटी फिल्म फेयर का अवार्ड अमर सिंह चमकीला को दिया गया है।

4- साजिद अली और इम्तियाज अली को अमर सिंह चमकीला के लिए फिल्म फेयर की तरफ से बेस्ट डॉयलॉग राइटर का अवार्ड दिया गया है।

5- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और फोटोग्राफी का अवार्ड सिल्वेस्टर फोंसेका को दिया गया है।

6- बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड आरती बजाज को दिया गया है।

7- अमर सिंह चमकीला के लिए बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड ए आर रहमान को मिला है।

8- बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक अवार्ड भी ए आर रहमान ने ही जीता है।

9- बेस्ट साउंड डिजाइनर का अवार्ड धीमान कर्मकार को मिला है।

10- इम्तियाज अली और साजिद अली को अमर सिंह चमकीला के लिए बेस्ट स्क्रीन प्ले का अवार्ड मिला है।

क्या खास था अमर सिंह चमकीला में

इस फिल्म को ओटीटी पर जरूर रिलीज किया गया था पर यह फिल्म सिनेमा घर में आने वाली फिल्मों से काम नहीं थी चमकीला फिल्म ने एक शख्स की जिंदगी को सच में जिया है।

यह मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म नहीं थी बल्कि एक असल जिंदगी से प्रेरित थी यह फिल्म ओटीटी पर तब आई थी जब बड़े मियां छोटे मियां और मैदान जैसी फ़िल्में सिनेमाघर में फ्लॉप हो रही थी।

तब ओटीटी पर अमर सिंह चमकीला को बहुत प्यार मिल रहा था अगर आपने चमकीला जैसा कंटेंट देखा होगा तो आपको इस तरह की फिल्में देखने का नशा हो जाएगा। चमकीला फैकट्री में मोजे बनाते-बनाते संगीत बनाना सीख जाता है। पर इसके साथ प्रॉब्लम तब आती है जब इसके लिये म्यूजिक लोगों तक पहुंचना इतना आसान नहीं होता है।

चमकीला के लिखे हुए गानों को गाकर बहुत सारे सिंगर सुपरस्टार बन गए थे ,फिर एक दिन जब चमकीला के हाथों में माइक आता है तो सामने बैठी हुई भीड़ चमकीला को म्यूजिक का बादशाह बना देती है। अगर आपने भी चमकीला फिल्म को अभी नहीं देखा है। तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

READ MORE

1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है फिल्म अगर होंगी यह खासियत

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment