बॉबी कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, भले ही फिल्म को सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया हो।
लेकिन फिर भी इसने अब तक अपने पिछले सात दिनों में वर्ल्डवाइड तकरीबन 105 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब इस फिल्म के मेकर्स इसे तमिल भाषा में रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिसे आज 24 सितंबर 2025 से सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा।
फिल्म का बजट
क्योंकि डाकू महाराज मूवी नंदमूरी बालकृष्ण के करियर की 109वीं फिल्म है। जिस कारण उन्होंने इसमें काम करने के लिए भारी-भरकम फीस चार्ज की है। सूत्रों की मानें तो फिल्म की कमाई का 30% नंदमूरी की फीस है। “मात्र 50 से 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म डाकू महाराज” ने फिलहाल सिर्फ अपनी तेलुगु डबिंग से ही 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
हिंदी डबिंग रिलीज़ डेट
फिल्म के मेकर्स ने अपने पिछले अनाउंसमेंट में इस बात की पुष्टि की थी कि 24 सितंबर 2025 के दिन फिल्म डाकू महाराज को हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, कुछ टेक्निकल इश्यूज आ जाने के कारण फिलहाल इसके हिंदी डबिंग को थोड़ा डिले कर दिया गया है, जो अब अपनी नई डेट के अनुसार सितंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में देखने को मिल सकती है।
फिल्म के बुलेट पॉइंट्स
वैसे तो इस तेलुगु फिल्म को देखने की बहुत सारी वजहें हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, पर कुछ बिंदु ऐसे हैं जो अधिक मुख्य हैं।
बॉबी देओल का विलेन अवतार
क्योंकि फिल्म एनिमल के बाद बॉबी देओल की यह दूसरी फिल्म है जिसमें वह विलेन के रूप में नजर आए हैं। बॉबी का यह विलेन रूप लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता हुआ नजर आ रहा है। जिस तरह से “एनिमल के अबरार” को लोगों का प्यार मिला था, ठीक उसी प्रकार डाकू महाराज में बॉबी के ‘बलवंत सिंह ठाकुर’ वाले रोल को भी काफी सराहा जा रहा है।
उर्वशी रौतेला के डांस मूव्स
जिस तरह से उर्वशी ने इसके गाने ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में परफॉर्म किया है वह काफी फेमस हो रहा है, फिर चाहे इस गाने के डांस मूव हों या फिर लटके-झटके। हालांकि इस गाने के रिलीज के बाद भले ही इसमें दिखाए गए स्टेप्स को वल्गर बताकर ट्रोल किया गया हो, पर फिर भी इससे फिल्म की साख पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
READ MORE