नंदमुरी बालाकृष्णन, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ की फिल्म डाकू महाराज एक मास एक्शन थ्रिलर ड्रामा है। इस फिल्म से नंदमुरी बालाकृष्णन ने एक बार फिर से यह प्रूफ कर दिया है कि वह उम्र की इस दहलीज पर जिस तरह से एक्शन करते नजर आ रहे हैं इनकी एनर्जी नयी जनरेशन के लिये प्रेरणा है।
नंदमुरी बालाकृष्णन की एनर्जी
जिस तरह से वह डाकू महाराज में एक्शन करते नज़र आये हैं उसे देखकर लगता ही नहीं है कि उनकी उम्र 64 साल की हो गई है नंदमुरी बालाकृष्णन ने बदलते हुए जमाने के साथ अपने आप में बहुत सारे बदलाव करके साथ ही साथ अपनी फिल्म मेकिंग को भी अपडेट किया और यही वजह है कि उनकी फिल्में आज के यूथ को उतनी ही पसंद आ रही है जीतने की यंग एक्टर की फिल्में पसंद की जा रही है।
मीम्स और फैन फॉलोइंग
नंदमुरी बालाकृष्णन की फिल्मों पर जितने मीम बने हैं शायद ही इतने मीम किसी एक्टर की फिल्मों पर बनाए गए होंगे अगर आपने इनकी अखंडा फिल्म नहीं देखी है तो आज ही देखें इस फिल्म को देखने के बाद आप नंदमुरी बालाकृष्णन के फैन हो जाएंगे।
दर्शकों का प्यार
मास एक्शन थ्रिलर ड्रामा देखने वाली जनता ने डाकू महाराज को भर भर के अपना प्यार दिया आईए जानते हैं रिलीज के पांचवें दिन डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सोर्स sacnilk के डाटा के आधार पर
डाकू महाराज ने रिलीज के पांचवें दिन पर 66.40 करोड़ की कमाई कर ली है।
दिन-प्रतिदिन की कमाई
डाकू महाराज 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई थी इसने अपने पहले दिन पर 25.35 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन पर 12.8 करोड़ की तीसरे दिन 12.25 करोड़ तो चौथे दिन पर 9.75 करोड़ की कमाई की। नंदमुरी बालाकृष्णन की डाकू महाराज ने अपने पांचवे दिन पर 6.25 करोड़ की कमाई कर ली है अगर इनका टोटल किया जाए तो यह बनता है 66.40 करोड़।
भविष्य की संभावनाएं
छठे दिन की कमाई एक अनुमान के मुताबिक 70 करोड़ प्लस जाने वाली है। जिससे कि यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही डाकू महाराज अपने बजट को रिकवर करती दिखाई देगी। डाकू महाराज को अभी तेलुगू वर्जन में ही उतारा गया है।अभी इसके तमिल वर्जन और हिंदी वर्जन को रिलीज होना सिनेमाघर में बाकी है तब इसकी कमाई में और भी उछाल देखने को मिलेगा। काकीनाडा में यह सबसे ज्यादा देखि जाने वाली फिल्म बनी इसके बाद विजाग विशाखापत्तनम,महबूबनगर,हैदराबाद जैसे शहरों में धूम मचा रही है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sugar Baby Movie Review: 18 साल के वयस्कों के लिए एक बेहतर फिल्म।







