बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म डाकू महाराज एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा है जिसे 12 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है।
ये तेलुगु भाषा में बनाई गई एक फिल्म है जिसमें बॉबी देओल के साथ आपको साउथ के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार नंदमुरी बालकृष्ण, पायल राजपूत उर्वशी रौतेला, प्रज्ञा जयसवाल श्रद्धा श्रीनाथ श्री राम रेड्डी आदि कलाकार भी नजर आएंगे। यह कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई है लेकिन इसने अपनी सभी कंपीटीटर फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
आज इस आर्टिकल में हम डाकू महाराज फिल्म के कलेक्शन से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आपके लिए आये हैं। कैसी है यह फिल्म और किस तरह का परफॉर्मेंस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दिया है।
ढाई घंटे के रनिंग टाइम वाली इसने कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म के एक मुख्य कलाकार की पहले की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
डे 1 से डे 10 तक का डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
sacnilk के अनुसार डाकू महाराज ने पहले दिन 25.35 करोड़ के आसपास कमाई की थी। वहीं अगर बात करें दूसरे दिन की तो 28.50 करोड़ की कमाई इस फिल्म ने की है। तीसरे दिन का कलेक्शन 25.75 करोड़ का है। चौथे दिन 18.50 करोड़ पांचवें दिन 12.50 करोड़ रुपए के आसपास इसी तरह वीकेंड पर 90 करोड़ के आसपास का कलेक्शन पूरा कर लिया था।
अपनी इसी चाल पर चलते हुए इस फिल्म ने 9 दिन में टोटल 140 करोड़ की कमाई की है और दसवे दिन पर 11 करोड़ की ।
डाकू महाराज 10 डे टोटल कलेक्शन –
डाकू महाराज का टोटल इंडिया कलेक्शन बनता है 151 करोड़ रूपये
डाकू महाराज हिंदी डब्ड रिलीज इनफॉर्मेशन –
अभी तक जो भी इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अनुसार 21 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर पहले से ही हिट हो चुकी बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज को भी हिंदी डब में रिलीज कर दिया जायेगा ।
यह फिल्म साउथ की सभी लैंग्वेज में पहले ही रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद भी आई है जिसकी वजह से हिंदी ऑडियंस इस फिल्म के हिंदी डब का इंतजार कर रहे हैं जो 21 फरवरी को खत्म हो जाएगा।
पांच वजह डाकू महाराज के हिट होने की
१-नंदमुरी बालकृष्ण ने जिस तरह से 64 साल की आयु में अपने अभिनय से दर्शकों को सम्मोहित कर लिया इनका जादू लोगों के दिलों पर कुछ इस तरह से सवार हुआ के लोग एक बार नहीं कई कई बार डाकू महाराज को सिनेमा घरों में देखने जाने लगे।
किसी फिल्म को सुपर हिट बनाने के लिए कलाकारों का परफॉर्मेंस आग में घी डालने जैसा ही होता है। वही उर्वशी के कुछ गाने और इनकी एक्टिंग ने कहानी में एक अलग जान डालने का काम किया।
२-एक मज़बूत कहानी जो शुरू से लेकर आखिर तक दर्शकों को बांधने का काम करती है। फिल्म के सभी दमदार डायलॉग इसको और भी आकर्षित बनाता है।
३-निर्देशक बॉबी कोली ही थे जिन्होंने अपने टैलेंट और क्रिएटिव विचार के ज़रिये सभी सीन डायलॉग कलर ग्रेडिंग कैमरा एंगल का सही इस्तेमाल किया इन्होंने साउंड और एडिटिंग तकनीकों को समझा जिसका रिजल्ट हमारे सामने है।
४ -म्यूज़िक थमन का है और थमन ने इतनी चतुराई से उर्वशी के गाने को दर्शकों के सामने पेश किया किसे पता था के इसका बीजीएम इसके लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट बन कर निकलेगा। थमन यह बात अच्छे से जानते थे के एक अच्छा बीजीएम और म्यूज़िक फिल्म को भावात्मक गहराइयों तक ले जाता है।
५-प्रमोशन में किसी भी तरह की कमी नहीं की गयी नंदमुरी बालकृष्ण काफी समय से बीमार चल रहे हैं पर फिर भी वह इसके सभी प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए नंदमुरी बालकृष्ण यह बात अच्छे से जानते हैं के प्रमोशन ही एक जरिया है जो दर्शकों में फिल्म के प्रति रूचि को बढ़ाता है।
READ MORE