Daku Maharaj 10 Day Box Office Collection:गेम चेंजर का भी बदला गेम,राशा की भी टूटी आशा,डाकू महाराज ने डाली सब पर डकैती

Daku Maharaj 10 Day Box Office Collection

बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म डाकू महाराज एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा है जिसे 12 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है।

ये तेलुगु भाषा में बनाई गई एक फिल्म है जिसमें बॉबी देओल के साथ आपको साउथ के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार नंदमुरी बालकृष्ण, पायल राजपुर उर्वशी रौतेला, प्रज्ञा जयसवाल श्रद्धा श्रीनाथ श्री राम रेड्डी आदि कलाकार भी नजर आएंगे। यह कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई है लेकिन इसने अपनई सभी कंपीटीटर फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

आज इस आर्टिकल में हम डाकू महाराज फिल्म के कलेक्शन से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आपके लिए आये है। कैसी है यह फिल्म और किस तरह का परफॉर्मेंस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दिया है।

ढाई घंटे के रनिंग टाइम वाली इसने कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म के एक मुख्य कलाकार की पहले की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

डे 1 से डे 10 तक का डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

sacnilk के अकॉर्डिंग डाकू महाराज ने पहले दिन 25 करोड़ के आसपास कमाई की थी। वहीं अगर बात करें दूसरे दिन की तो 12 करोड़ 80 लाख की कमाई इस फिल्म ने की है। तीसरे दिन का कलेक्शन 12 करोड़ 25 लाख का है। चौथे दिन 9 करोड़ 75 लाख रुपए पांचवें दिन 6 करोड़ 25 लख रुपए के आसपास इसी तरह वीकेंड पर 66 करोड़ 40 लाख के आसपास का कलेक्शन पूरा कर लिया था।

अपनी इसी चाल पर चलते हुए इस फिल्म ने 9 दिन में टोटल 1 करोड़ 60 लाख की कमाई की है और दसवे दिन पर 1.40 करोड़ की ।

डाकू महाराज 10 डे टोटल कलेक्शन –

डाकू महाराज का टोटल इंडिया कलेक्शन बनता है 81.35 करोड़ रूपये

डाकू महाराज हिंदी डब्ड रिलीज इनफॉरमेशन –

अभी तक जो भी इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग 24 जनवरी 2025 को स्काई फोर्स की रिलीज के साथ ही पहले से ही हिट हो चुकी बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज को भी हिंदी डब में रिलीज कर दिया जायेगा ।

यह फिल्म साउथ की सभी लैंग्वेज में पहले ही रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद भी आई है जिसकी वजह से हिंदी ऑडियंस इस फिल्म के हिंदी डब का इंतजार कर रहे हैं जो 24 जनवरी को स्काई फोर्स की रिलीज के साथ ही खत्म हो जाएगा।

पांच वजह डाकू महाराज के हिट होने की

१-नंदामुरी बालकृष्ण ने जिस तरह से 64 साल की आयु में अपने अभिनय से दर्शको को सम्मोहित कर लिया इनका जादू लोगो के दिलो पर कुछ इस तरह से सवार हुआ के लोग एक बार नहीं कई कई बार डाकू महाराज को सिनेमा घरो में देखने जाने लगे।

किसी फिल्म को सुपर हिट बनाने के लिए कलाकारों का परफॉर्मेंस आग में घी डालने जैसा ही होता है। वही उर्वशी के कुछ गाने और इनकी एक्टिंग ने कहाँनी में एक अलग जान डालने का काम किया।

२-एक मज़बूत कहानी जो शुरू से लेकर आखिर तक दर्शको को बांधने का काम करती है। फिल्म के सभी दमदार डायलॉग इसको और भी आकर्षित बनाता है।

३-निर्देशक बॉबी कोली ही थे जिन्होंने अपने टैलेंट और क्रेटिव विचार के ज़रिये सभी सीन डायलॉग कलर ग्रेडिंग कैमरा एंगल का सही इस्तेमाल किया इन्होने साउंड और एडिटिंग तकनीको को समझा जिसका रिजल्ट हमारे सामने है।

४ -म्यूज़िक थमन का है और थमन ने इतनी चतुराई से उर्वशी के गाने को दर्शको के सामने पेश किया किसे पता था के इसका बीजीएम इसके लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट बन कर निकलेगा। थमन यह बात अच्छे से जानते थे के एक अच्छा बीजीएम और म्यूज़िक फिल्म को भावात्मक गहराइयों तक ले जाता है।

५-प्रमोशन में किसी भी तरह की कमी नहीं की गयी नंदामुरी बालकृष्ण काफी समय से बीमार चल रहे है पर फिर भी वह इसके सभी प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए नंदामुरी बालकृष्ण यह बात अच्छे से जानते है के प्रमोशन ही एक जरिया है जो दर्शको में फिल्म के प्रति रूचि को बढ़ाता है।

READ MORE

sky force advance booking:आंखे नम दिल बेचैन एडवांस बुकिंग देख कर

8 एपिसोड के साथ न्युटोपिया रोमांस और जोंबी की नई कहानी

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment