इंजिनियर सीताराम से “डाकू महाराज” ने बॉक्स ऑफिस की उड़ाई धज्जिया।

Daaku Maharaj first day box office collection

इस मकर संक्रांति पर सिनेमाघरों में एक तेलुगु फिल्म डाकू महाराज फिल्म रिलीज़ कर दी गई है। जिसमें हमें नंदमुरी बालकृष्ण,प्रज्ञा जयस्वाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं । अभी फिलहाल इसे सिर्फ तेलुगु वर्जन में ही रिलीज़ किया गया है। पर जल्दी ही यह हमें हिंदी डब्ड में भी देखने को मिल जाएगी।

तेलुगु दर्शकों का इस फिल्म के लिए इतना ज्यादा पागलपन है जिसे इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसे देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है। इसे देख ऐसा लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाएगी । यह जनवरी महीने के 17 तारीख को हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी रिलीज़ कर जाएगी जो कि अभी सिर्फ तेलुगु में देखने को मिल रही है।

ऐसा अनुमान है कि यह हिंदी डबिंग के बाद 300 करोड़ प्लस का कलेक्शन करती हुई दिखाई देगी। बहुत से लोग यहां नहीं जानते हैं कि इस फिल्म में हमें बॉबी देओल भी देखने को मिलेंगे।

ओवरऑल अगर इसके रिव्यू देखे जाएँ तो इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार मिले हैं वहीं अगर फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने पहले दिन ही 56 करोड़ वर्ल्डवाइड का बिजनेस कर लिया है। वहीं दूसरी ओर नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस ने इसके 225 करोड़ का कलेक्शन दिखाया जो कि बिल्कुल ही गलत है।

जैसा कि हम सभी को पता है डाकू महाराज को तेलुगु भाषा में ही रिलीज़ किया गया है जिसे आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग मिली है। अब अगर हम डाकू महाराज के पहले दिन के कलेक्शन की बात करते हैं तो इसने तेलुगु वर्जन में 22.5 करोड़ की कमाई की है।

अगर इसका ग्रॉस कलेक्शन निकाले तो यह 28 करोड़ जाता है। आंध्र प्रदेश से इस फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया है। वही ओवरसीज़ से 26 करोड़ का कलेक्शन किया है और अलग प्रदेश से 4 करोड़ का।

इसकी अगर गेम चेंजर से तुलना की जाए तो यह उसकी तुलना में काफी अधिक पीछे साबित हो रही है। डाकू महाराज का एक डांस स्टेप काफी फेमस हो चुका है जिसे हिंदी दर्शक देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। कुल मिलाकर डाकू महाराज गेम चेंजर से कुछ हद तक आगे निकलती नज़र आ रही है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

हिंदी भाषा में इस दिन रिलीज़ होगी? “डाकू महाराज”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment