Cubicles Season 4 trailer breakdown and release date in hindi:क्यूबिकल सीरीज की ताबड़तोड़ सफलता के बाद अब इस शो का नया सीजन यानी क्यूबिकल सीजन 4 जल्दी ही लौट कर आ रहा है,ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर।
यूं तो हर दिन नए-नए शोज अमेजॉन और नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलते हैं। लेकिन जो बात सोनी लिव की वेब सीरीज में पाई जाती है। उस तरह की वाइब को कोई भी मैच नहीं कर सकता।
जोकी एक के बाद एक फ्रेंचाइजी तैयार करते जा रहे हैं।उन्ही में से एक क्यूबिकल है।जिसके पिछले तीन सीजन को सफलता से रिलीज करने के बाद, अब यह शो अपने सीजन 4 में कदम रखेगा।
PIC CREDIT IMDB
क्यूबिकल सीजन 4 कहानी-
अगर आपने इस सीरीज के पिछले सीजन को देखा है। तो आप जानते ही होंगे इसे एक टेक जॉइंट कंपनी साइनोटेक में काम करने वाले एम्पलाई की लाइफ के इर्द गिर्द बुना गया है।
इसके मुख्य किरदार में हमें पीयूष प्रजापति (अभिषेक चौहान) दिखाई देते हैं। जो की एक सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी में नौकरी करते हैं। जहां पर सैलरी इंक्रीमेंट का मुद्दा हमेशा चरम पर रहता है।
जब बच्चे अपने पिता को बोझ समझने लगे तब ‘वनवास’ बनेगी नई बागबान #CubiclesSeason4https://t.co/srSlergYEi pic.twitter.com/cp1oohaMpx
— FilmyDrip (@filmydrip) December 18, 2024
और सभी अपनी पोस्ट पर आगे बढ़ने के लिए प्रयासों में लगे रहते हैं। इसी बीच कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रियल लाइफ की तरह ही उनकी कंपनी सायनोटेक भी अपने मुलाजिमों की छटनी के आदेश दे देती है।
जिसमें हमें कंपनी के कॉस्ट कटिंग और खर्चों को कम किए जाने के आदेश से ऑफिस में आए भुजाल को देखने का मौका मिलता है। जिसे देखकर आप सीरियस सिचुएशंस में भी। पूरा आनंद फील कर पाएंगे।
रिलीज डेट और दिन-
भले ही शो के ट्रेलर को 17 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया हो, पर आपको जानकर काफी खुशी होगी। क्यूबिकल सीजन 4 को 20 दिसंबर के दिन शुक्रवार को सोनी लिव पर रिलीज कर दिया जाएगा।
कितने पार्ट होंगे रिलीज-
जैसा कि आप जानते हैं सोनी लिव कभी अपने किसी भी शो को एक बार में रिलीज नहीं करता। इस सीरीज के साथ भी ऐसा ही होगा। पहले इसके कुछ पार्ट को रिलीज किया जाएगा,जिसके एक या दो हफ्ते बाद बचे हुए एपिसोड्स को।
READ MORE
जब बच्चे अपने पिता को बोझ समझने लगे तब ‘वनवास’ बनेगी नई बागबान