क्यूबिकल्स सीरीज की ताबड़तोड़ सफलता के बाद अब इस शो का नया सीजन, यानी क्यूबिकल्स सीजन 4, जल्दी ही लौट कर आ रहा है, ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर।
यूं तो हर दिन नए-नए शोज़ जियोहॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलते हैं। लेकिन जो बात सोनीलिव की वेब सीरीज में पाई जाती है, उस तरह की वाइब को कोई भी मैच नहीं कर सकता।
जो एक के बाद एक फ्रेंचाइज़ी तैयार करते जा रहे हैं। उन्हीं में से एक क्यूबिकल्स है। जिसके पिछले तीन सीजन को सफलता से रिलीज़ करने के बाद, अब यह शो अपने सीजन 4 में कदम रखेगा।
क्यूबिकल्स सीजन 4 कहानी
अगर आपने इस सीरीज के पिछले सीजन को देखा है, तो आप जानते ही होंगे इसे एक टेक जॉइंट कंपनी सायनोटेक में काम करने वाले एम्प्लॉई की लाइफ के इर्द-गिर्द बुना गया है।
इसके मुख्य किरदार में हमें पीयूष प्रजापति (अभिषेक चौहान) दिखाई देते हैं, जो कि एक सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी में नौकरी करते हैं। जहां पर सैलरी इंक्रीमेंट का मुद्दा हमेशा चरम पर रहता है।
और सभी अपनी पोस्ट पर आगे बढ़ने के लिए प्रयासों में लगे रहते हैं। इसी बीच कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रियल लाइफ की तरह ही उनकी कंपनी सायनोटेक भी अपने मुलाज़िमों की छंटनी के आदेश दे देती है।
जिसमें हमें कंपनी के कॉस्ट कटिंग और खर्चों को कम किए जाने के आदेश से ऑफिस में आए भूचाल को देखने का मौका मिलता है। जिसे देखकर आप सीरियस सिचुएशंस में भी, पूरा आनंद फील कर पाएंगे।
रिलीज़ डेट और दिन
भले ही शो के ट्रेलर को 17 दिसंबर के दिन रिलीज़ किया गया हो, पर आपको जानकर काफी खुशी होगी। क्यूबिकल्स सीजन 4 को 20 दिसंबर 2024 के दिन, शुक्रवार को सोनीलिव पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
कितने पार्ट होंगे रिलीज़
जैसा कि आप जानते हैं, सोनीलिव कभी अपने किसी भी शो को एक बार में रिलीज़ नहीं करता। इस सीरीज के साथ भी ऐसा ही होगा। पहले इसके कुछ पार्ट को रिलीज़ किया जाएगा, जिसके एक या दो हफ्ते बाद बचे हुए एपिसोड्स को।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Vanvaas Movie Review: जब बच्चे अपने पिता को बोझ समझने लगे तब ‘वनवास’ बनेगी नई बागबान


