CTRL Review: टेक्नोलॉजी की दुनिया का खतरनाक सच अनन्या पांडे की पहली सफल फिल्म

Ctrl movie review in hindi

Ctrl movie review in hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर 4 अक्टूबर को एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम सीटीआरएल है। फिल्म का जोनर साइबर थ्रिलर है,जिसकी लेंथ 1 घंटा 39 मिनट की है।

इसका डायरेक्शन ‘विक्रमादित्य मोटवानी’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले ‘जुबली’ और ‘उड़ान’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। स्टोरी के मेन लीड रोल में अनन्या पांडे नज़र आती है

जोकि चंकी पांडे की बेटी हैं,अनन्या ने इससे पहले कॉल में बे जैसी वेब सिरीज़ की हुई है जोकि नेटफ्लिक्स पर ही देखने को मिलती है,लेकिन इस बार आई फिल्म सीटीआरल एक नए कांसेप्ट पर आधारित है जोकि इंटरनेट प्राइवेसी के मुद्दे से रूबरू कराता है, फिल्म यूथ के लिए एक बढ़िया संदेश भी देकर जाती है।

Ctrl movie review in hindi

pic credit imdb

फिल्म की स्टोरी शुरू होती है ‘नायला’ और ‘जोए’ से जो की फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। क्योंकि वे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं,जिस कारण से उन्हें ब्रांड प्रमोशन के भी बड़े बड़े ऑफर्स आते रहते हैं।

लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आता है जब नायला और जोए का ब्रेकअप हो जाता है। जिससे उभरने के लिए नायला इंटरनेट पर बने एक नए ‘ए.आई’ टूल ‘एलेन’ की हेल्प लेती है,

जो की एक टेक यूनिकॉर्न ग्रुप:मंत्रा की एक कंपनी ‘अनलिमिटेड’ के द्वारा बनाया गया है,जिसके मालिक ‘करन डिसूजा’ हैं।

यह टूल नायला के पर्सनलाइज़ ए.आई असिस्टेंट के रूप में काम करता है,जिसे नायला अपनी यादों से एक्स बॉयफ्रेंड जोए को मिटाने के लिए कमांड देती हैं जिससे वह नॉर्मल जिंदगी जी सके हालाकि बाद में होता भी कुछ ऐसा ही है,

तभी कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है और नायला का बॉयफ्रेंड मिसिंग हो जाता है जिसके कुछ दिन बाद उसकी डेड बॉडी मिलती है,जिसके बाद नायला को शक के बिना पर जेल की सज़ा हो जाती है।

आगे की स्टोरी में कैसे नायला खुद को इन सब झमेलों से निकाल पाती है और कौन जोए के मर्डर के पीछे है उसका पता लगाती है।जिसके लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकि नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।

Ctrl movie review in hindi

pic credit imdb

फिल्म में जिस तरह से आने वाले ए.आई युग की टेक्नोलॉजी को हमारे सामने रखा है वह काबिले तारीफ है,जिसमे डार्क वेब जैसे कांसेप्ट को भी सरल तरीके से दिखाया है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है जोकि फिल्म की स्टोरी में पिलर का काम करता है।

इस फिल्म की कमियों की बात की जाए तो इसमें दिखाया गया टेक्निकल कांसेप्ट उन लोगो को पसंद नही आयेगा जो टेक्निकल जानकारी नही रखते। हालाकि इसे फिल्म की कमी न ही माना जाए तो बेहतर होगा।

Ctrl movie review in hindi

pic credit imdb

अगर आपने 2023 में आई हॉलीवुड फिल्म मिसिंग को देखा है तो मूवी आपके लिए एक दम परफेक्ट है।

यह फिल्म सोशल मिडिया से होने वाली परेशानियो को उजागर करती है,जिसमे हमे यह बताने की भी कोशिश की गई है की इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अगर आपको लगता है

आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और आपका सबकुछ निजी है तो यह मात्र आपका सिर्फ एक वहम है। क्योंकि फिल्म में दिखाया गया है- ‘कैसे बड़ी बड़ी टेक कंपनियों द्वारा अपने यूजरस का डेटा यूजर्स को बिना बताए

बेच दिया जाता है’,जोकि आने वाले समय के लिए बहुत बड़ा प्राइवेसी कंसर्न है। फिल्म में किसी भी तरह का कोई एडल्ट सीन नही है आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

“यह फिल्म अनन्या पांडे के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है क्युकी: उन्होंने भी इस फिल्म में फाइनली काफी बढ़िया एक्टिंग की है और इनोसेंट लड़की के रूप में काफी सुंदर भी नज़र आई हैं”।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment