Cruel Intentions परिवार के साथ बिलकुल भी न देखना

Cruel Intentions Hindi Review

Cruel Intentions Hindi Review:क्रूर इंटेशन नाम की ये सीरीज अमेज़न प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दी गयी है। इस सीरीज को आप गन्दी बाद का हाई लेवल वर्जन कह सकते है।

1999 में एक इसी नाम से फिल्म आयी थी ये सीरीज भी उसी फिल्म पर बेस है। इसके टोटल आठ एपिसोड है और इनकी लेंथ 40 से 45 की है। शो की सबसे अच्छी बात ये है के इसे हिंदी में डब किया गया है।

अगर आप एक ठरकी दर्शक की श्रेणी में आते या उल्लू की सीरीज देखना पसंद करते है तो ये शो आपके लिए क्रिसमस के तोहफे के जैसी होने वाली है।यह शो फैमिली के साथ बैठ कर देखने लायक नहीं है।

क्रूर इंटेशन रिव्यु

सीरीज के बारे में बताने लायक कुछ ख़ास नहीं है क्युकी इसकी कहानी में कुछ ऐसा है ही नहीं जिसे एक्सप्लेन किया जा सके। मोटा-मोटा देखे तो सीरीज में एक लड़का है इसकी एक सौतेली बहन है वो अपनी सौतेली बहन के साथ फिज़िकली होना चाहता इसकी बहन कहती है के पहले तुम मेरे द्वारा बताई गयी लड़की के साथ सो उसके बाद मै तुम्हारी हो जाउंगी।

मतलब के ये सीरीज पूरी की पूरी एक यंग जनरेशन को जो पसंद है उसको धयान में रख कर तैयार की गयी है। अगर आपने पहले ही 1999 में आयी क्रूर इंटेशन फिल्म देखि है तब ये शो आपके लिये नहीं है,आप इससे दूर ही रहे।

पॉज़िटिव पॉइंट

अगर आपने एडल्ट ड्रामा नहीं देखे है तब आप इस सीरीज को अपना टाइम दे सकते है। शो की सभी एक्ट्रेस अच्छे है साथ ही सीरीज में आपको हॉट सीन भी देखने को मिलते है।

अगर आप एक एवरेज टाइम पास शो देखना चाहते है तब आप इसे अमेज़न प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर हिंदी में देख सकते है।इसकी हिंदी डबिंग को अच्छे से किया गया है ,पूरे शो में बस आपको हॉट मोमेंट और हॉट गर्ल ही देखने को मिलेगी।

निगेटिव पॉइंट

अगर आप एक अच्छे स्कूल ड्रामा ,थ्रीलर ,कहानी पर बनी फिल्म देखना पसंद करते है तो यहाँ से आपको निराशा ही हासिल होने वाली है । सीरीज में बहुत सी क्रंच चीज़ो को दिखाया गया है।साथ ही एक्टर की परफॉर्मेंस फूहड़ता दर्शाती है। लीड रोल में दिखाई जाने वाली लड़की को देख कर ऐसा लगता है।

के वो हर टाइम गुस्से में ही घूम रही हो। हमारी टीम को यह सीरीज बिलकुल भी पसंद नहीं आयी है जो हमने इस सीरीज से उम्मीद की थी ये अपनी उम्मीदों पर खरी न उतर सकी सीरीज की एडिटिंग खराब होने की वजह से आप कहानी से नहीं जुड़ पाते। इसको देखने से अच्छा आप इसकी ओरिजनल फिल्म देखे जो आपको कम समय में इससे जादा इंटरटेन कर देगी।

निष्कर्ष

अगर आप एक नार्मल ऑडियंस है और आपको डीसेंट सीरीज और फिल्मे देखना पसंद है तब यह सीरीज आपके लिये नहीं है। यह सीरीज सिर्फ और सिर्फ ठरकी दर्शको के लिए बनाई गयी है जिनको एडल्ट कंटेंट देखने का शौक है वो इसे देख सकते है हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से एक स्टार दिया जाता है।

READ MORE

Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush