“कोर्ट स्टेट बनाम ए नोबडी” 14 मार्च 2025 को तेलुगु वर्जन में रिलीज़ कर दी गई थी। राम जगदीश ने निर्देशक के साथ ही इसकी कहानी को भी लिखा था और फिल्म को प्रोड्यूस किया था सुपर स्टार नानी ने।
यहाँ मुख्य भूमिका में हमें देखने को मिले थे प्रियदर्शी पुलिकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी, शिवाजी। बेहद कम बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 56.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो कि इसके बजट को देखते हुए एक बड़ा कलेक्शन है।
अब हिंदी दर्शक “कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी” को हिंदी भाषा में देखने के लिए उत्साहित हैं। तो आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि इस फिल्म को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाना है हिंदी भाषा में।
कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी हिंदी डबिंग रिलीज़ प्लेटफॉर्म
“कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी” फिल्म को दर्शकों की ओर से बहुत ज़्यादा प्यार मिला था। फिल्म के कंटेंट के बारे में इसकी IMDb रेटिंग को देखकर ही पता लगाया जा सकता है, जिसे 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है। यही वजह रही कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म को मार्च में सिर्फ साउथ भाषा में ही रिलीज़ किया गया था।
अब एक अच्छी खबर ये निकलकर आ रही है कि “कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी” को नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में एक साथ रिलीज़ किया जाना है। जैसा कि पहले अक्सर ये देखा गया है कि साउथ भाषा में पहले और हिंदी डबिंग में बाद में ओटीटी पर रिलीज़ किया जाता है। पर इस बार नेटफ्लिक्स ऐसा नहीं करने वाला। नेटफ्लिक्स एक साथ सभी भाषाओं में “कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी” को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर देगा।
कब होगी रिलीज़ नेटफ्लिक्स के ओटीटी पर
नेटफ्लिक्स पर “कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी” को देखने के लिए आपको बहुत अधिक इंतज़ार नहीं करना होगा, क्योंकि पहले से ही आप लोग काफी इंतज़ार कर चुके हैं।
इस फिल्म को 11 अप्रैल के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। यह साउथ भाषा के साथ हिंदी में भी देखने को मिल जाएगी।अगर आपने इस फिल्म को हिंदी डबिंग न होने की वजह से सिनेमा घरों में देखने से मिस कर दिया था,तो अब 11 अप्रैल को “कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी” को हिंदी में देख सकेंगे।
क्या खास है कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी में
फिल्म में न कोई बड़ा नाम, न ही बहुत प्रमोशन, फिर भी सुपर हिट। वो किस लिए? सिर्फ और सिर्फ अपने कंटेंट के बदौलत। कहानी को देखकर एक बात तो आप अच्छे से समझने वाले हैं कि बजट कुछ नहीं होता, कंटेंट ही किंग है। कहानी में एक लड़के को ज़बरदस्ती फंसा दिया जाता है अलग-अलग केस लगाकर। हद तो तब होती है जब इस लड़के पर POCSO एक्ट लगा दिया जाता है।
जिस तरह से रियलिस्टिक वे में इसकी शूटिंग की गई है फिल्म के सभी कलाकारों ने जिस तरह से फिल्म में एक्टिंग की ह आप फिल्म देखते समय वो दर्द महसूस कर सकेंगे जो सामने वाले को दिया जा रहा है।
फिल्म की लंबाई 2 घंटा 35 मिनट की है पर कहीं पर भी एक पल के लिए आप बोर नहीं होते हैं। अगर आपको असली सिनेमा देखना है तो इसका इंटरवल के बाद वाला कोर्ट ड्रामा देखना होगा जो अहसास कराता है कि असल में सिनेमा होता क्या है। फिल्म “जय भीम” जैसी तो नहीं है, पर उसके जैसी ज़रूर लगती है।
फिल्म भारतीय कानून को समझाती है बताती है के अदालत से बड़ा कोई नहीं है। जिस तरह के प्यार को इसमें परिभाषित किया गया है, वो शायद आपको अपने पहले प्यार की याद तो ज़रूर दिलाने वाली है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Divorce Insurance Review:मस्ट वॉच,यूनिक कांसेप्ट,पहले कभी नहीं देखा होगा