The Divorce Insurance:मस्ट वॉच, यूनिक कॉन्सेप्ट, पहले कभी नहीं देखा होगा अमेजॉन प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर कोरियन लैंग्वेज में बना एक ड्रामा हिंदी डब के साथ रिलीज़ किया गया है जिसका टॉपिक एकदम यूनिक है
और यही वजह है कि शो ने रिलीज़ होते ही आईएमडीबी पर 9.1 स्टार की हाइएस्ट रेटिंग हासिल कर ली है। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये शो 31 मार्च 2025 को रिलीज़ कर दिया गया है। शो के टोटल 12 एपिसोड हैं जिन्हें हर हफ्ते दो-दो करके रिलीज़ किया जाएगा।
पहला एपिसोड 31 मार्च 2025 को रिलीज़ हुआ है और दूसरा 1 अप्रैल 2025 को। वीकली बेसिस स्ट्रैटेजी के साथ जिस तरह शो के अभी तक एपिसोड रिलीज़ हुए हैं उसके अकॉर्डिंग लास्ट 11 और 12 एपिसोड 5 और 6 मई 2025 को रिलीज़ कर दिए जाएंगे।आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कोरियन लैंग्वेज में बनाया गया ये शो आपका कीमती समय डिज़र्व करता है या नहीं।
द डायवोर्स इंश्योरेंस स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ होती है जिसका एम्प्लॉयी शो का मेन कैरेक्टर है जिसके चारों ओर इस रोम-कॉम ड्रामा की कहानी घूमती है। इस इंश्योरेंस कंपनी में नोह की-जुन (ली डोंग-वूक) नाम का एक एम्प्लॉयी होता है जो खुद तीन तलाक से गुज़र चुका है। जिसके मन में एक नई तरह की पॉलिसी शुरू करने का आइडिया आता है और यह आइडिया पूरी कंपनी के गेम को बदलकर रख देता है।
दरअसल उसने अपने जीवन में तीन तलाक का दर्द सहन किया है जिसकी वजह से वो डायवोर्स इंश्योरेंस नाम की एक पॉलिसी शुरू करने की सोचता है। जिसके अंतर्गत तलाकशुदा के सभी खर्चों को वहन करना शामिल किया जाएगा।
लेकिन यह पॉलिसी क्या सक्सेसफुल हो पाएगी, कंपनी को एक अलग मुकाम तक ले जाएगी, साथ ही हमारे हीरो की एक लव स्टोरी जो साथ-साथ चलती है वह कहाँ तक पहुँचेगी, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
हाइएस्ट रेटिंग, मस्ट वॉच, पावर पैक शो:
1 घंटे के रनिंग टाइम के साथ इस शो के एपिसोड को बनाया गया है जिसके अभी तक दो एपिसोड रिलीज़ हो चुके हैं जिसमें कहानी की शुरुआत आपको थोड़ी हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ देखने को मिलेगी लेकिन फिर जिस तरह से हर एक सीन का सेंस निकलकर बाहर आता है आप कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएँगे और शो को लास्ट तक देखना चाहेंगे।
बेस्ट एंड यूनिक टॉपिक:
जिस तरह के यूनिक कॉन्सेप्ट के साथ इस शो को बनाया गया है यह शो मस्ट वॉच की कैटेगरी में आता है। बात करें अगर एक्ट्रेस की एक्टिंग की तो बहुत ही लाजवाब एक्टिंग आपको सभी एक्टर्स की देखने को मिलेगी। उसके साथ ही मेकर्स ने जिस तरह से स्टोरी को रिप्रेजेंट किया है वह भी काफी अच्छा है।
आज के समय में ज्यादातर लोग डायवोर्स के शिकार हो रहे हैं जिसके बाद उनका जीवन काफी कठिनाइयों से भर जाता है तो ऐसे में इस तरह का आइडिया लेकर शो बनाना दर्शकों के लिए भी काफी मोटिवेटिव हो सकता है साथ ही इंश्योरेंस कंपनियों के लिए भी एक अच्छा आइडिया है जिससे जुड़ी पॉलिसी शुरू करने पर उन्हें सोच-विचार करना चाहिए।
निष्कर्ष: नॉर्मल हिंदी डबिंग के साथ आपको अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह शो देखने को मिल जाएगा। एक अच्छा शो है जो उन लोगों को पसंद आएगा जो इस तरह की डायवोर्स वाली सिचुएशन से गुज़र रहे हैं।
रेटिंग: 3/5
READ MORE
Mouni Roy ट्रोलर्सबोले सर्जरी ने बिगाड़ दिया चेहरा मौनी रॉय एक बार फिर से बनी चर्चा का विषय