खतरनाक मेक्सिको ड्रग माफिया से पंगा पांच दोस्तों का ,भरपूर एक्शन के साथ देखे हिंदी में

Counterstrike movie review hindi netflix

Counterstrike movie review hindi netflix:चावा कार्टास के निर्देशन में बनी फिल्म Counterstrike को पहले इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में रिलीज़ किया गया था फिल्म के रिलीज़ होते ही इसने धमाल मचा दिया था लोगो को यह फिल्म काफी पसंद आयी इसकी लोकप्रियता को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इसे हिंदी में लाने का सोचा अब फाइनली Counterstrike को हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर पेश कर दिया गया है।

कहानी

मेक्सिको में एक स्पेशल फ़ोर्स की यूनिट है जिसमे पांच दोस्त की टीम है यह अपने काम में बहुत अच्छे है पर एक दिन यह लोग मेक्सिकन ड्रग सप्लायर से पंगा ले लेते है। नेटफ्लिक्स पर पहले भी बहुत से वेबसीरीज में दिखाया जा चुका है के मेक्सिको ड्रग के वयापार में अव्वल नंबर पर है मेक्सिको के यह ड्रग डीलर इतने पॉवर फुल है के इन्हे न ही तो आर्मी का डर है और न ही अमेरिका का इनके अंदर कोई डर है।

इन लोगो के लिए किसी की भी जान लेना बहुत आसान है। एक ड्रग सप्लायर के बारे में तो ये भी कहा जाता है के उसके पास इतना पैसा था के उसने मेक्सिको की सरकार से कहा की वो पूरे मेक्सिको का कर्ज़ा माफ़ कर सकता है। इसी एक ड्रग माफिया के साथ पंगा होता है फिल्म के पांच हीरो से।

कहानी में दिखाया गया है के स्पेशल यूनिट हाइवे के रस्ते जंगल से निकल रही होती है।रस्ते में जब इन पर हमला होता है तब यह सब अपनी जान को बचाने के लिए जंगल के रस्ते भागते है।आगे जो भी ट्विस्ट और टर्न हमें देखने को मिलते है वह काफी शानदार है।

क्या खास है काउंटर स्ट्राइक में

यह पूरी फिल्म एक्शन थ्रिलर से भरी हुई है जिसके अंदर ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते है अगर आप इस तरह की फिल्मे देखना पसंद करते है तो यह फिल्म आपको निराश नहीं करने वाली एक्शन सीन कुछ इस तरह से एक्जिक्यूट किये गए है जिनको देख कर अलग तरह की फील आती है।

कहानी को एडिट इस तरह से किया गया है जिससे आप पूरी तरह से इससे जुड़ जाते है। पास्ट के सीन को प्रजेंट से जोड़ कर दिखाना काफी अच्छा अनुभव रहा। एक एक कर के जिस तरह से कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलते है उसे देख कर यही मन करता है के इसे अंत किये बिना छोड़ा न जाये । कहानी कही से भी बोर नहीं करती शुरू से लेकर अंत तक इंगेज कर के रखती है।

निष्कर्ष

यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है,क्युकी यहाँ कुछ अडल्ट सीन देखने को मिलते है। इसका प्लस पॉइंट है हिंदी डबिंग जिसे बहुत अच्छे से किया गया है। अगर आपको एक अच्छी कहानी के साथ भरपूर एक्शन देखने का शौक है तब आप इसे इंजॉय करेंगे मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

हॉरर+एलियन रोम रोम थर्रा देने वाली ‘Ash’ अब हिंदी में प्राइम विडिओ पर

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now