जोकर का खौफ, हॉरर कम थ्रिलर ज्यादा

Published: Sat Jun, 2025 9:13 PM IST
Clown in a Cornfield 2025 MOVIE

Follow Us On

2025 में रिलीज हुई अमेरिकन स्लेशर हॉरर फिल्म जो की Clown in a Cornfield” नावेल पर आधारित है। एली क्रेग इस फिल्म के डायरेक्टर हैं । मुख्य कलाकारों में केटी डगलस, आरोन अब्राम्स, और कार्सन मैककॉर्मैक ऐसे और भी कलाकार देखने को मिलते हैं। आईएमडीबी पर 5.9 की रेटिंग पानी वाली इस फिल्म के बारे में जानते हैं की क्या यह आपका टाइम डिजर्व करती भी है या नहीं।

Clown in a Cornfield रिव्यू

यह 2025 की एक हॉरर स्लैशर फिल्म है। फिल्म ने अपने ट्रेलर के माध्यम से ही बता दिया था कि यहां कुछ हटकर देखने को मिलने वाला है। कहानी की अगर बात की जाए तो फिल्म में एक गांव दिखाया गया है जहां एक लड़की अपने पिता के साथ रहने आती है और यहां आकर उसे पता चलता है कि 1992 में गांव में एक जोकर हुआ करता था जो सबको मार दिया करता था। गांव के लोगों को ऐसा भ्रम है और वह इस बात पर विश्वास भी करते हैं।

Clown In A Cornfield 2025

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वही जोकर अचानक से आकर हमला करने लगता है अब आगे की कहानी तो आपको खुद देखकर ही पता लगाना होगा। यहां जो बताया गया है वह इसका 2% भी नहीं है फिल्म का 98% आपको इसे देखकर ही पता लगाना होगा।

पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट

फिल्म की कहानी शानदार है यहा मिस्ट्री के साथ बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। जोकर के रूप में जब वह बंदा आता है तो वो देखने में काफी हैरत अंगेज लगता है। कहानी ठीक-ठाक है बहुत ज्यादा तो अच्छी नहीं कही जा सकती। पर फिर भी इसे एक बार तो देख कर अच्छे से टाइम पास किया ही जा सकता है।

सभी एक्टरों ने अच्छा परफॉर्म किया है जेन जी को ध्यान में रखकर बहुत सारी चीज इसमें डाली गई है। स्लैशेर हॉरर के अलावा यहां पर थोड़ी बहुत कॉमेडी भी देखने को मिलती है। स्लैशेर एलिमेंट का यहां पर बहुत ज्यादा तो इस्तेमाल नहीं किया गया है। कहानी की मांग के अनुसार ही स्लैशेर को डाला गया है। अगर आप प्रो ऑडियंस है तो इसके विलन को शुरुआत से ही आसानी से प्रिडिक्ट भी कर सकते हैंl

निष्कर्ष

यहां हॉरर एलिमेंट्स बहुत ज्यादा तो नहीं दिखाया गया है मेकर के द्वारा भले ही इसे हॉरर फिल्म बताया गया पर यहां थ्रिल और स्लैशर एलिमेंट्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।फिल्म में एक क्लोन जोकर है जो लोगों का शिकार करता है अगर इस तरह की फिल्में आप लोगों को देखना पसंद है तो इसे अपना टाइम दे सकते हैं प्राइम वीडियो पर यूएसए में इसे इंग्लिश में रिलीज कर दिया गया है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Aishwarya Rai Bacchan: विश्व सुंदरी की वो फिल्म जिसमें 200 किलो सोने के जेवर पहने थे”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read