Aishwarya Rai Jodhaa Akbar 200 kg Gold Jewelry: यह बात तो हम सब जानते हैं कि अपनी-अपनी फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए मेकर्स हर तरह की कोशिशे करते है, करोड़ों की लागत में बनी फिल्मों में बे इफरात पैसा फिल्मों के सेट्स और कपड़ो पर भी लगा दिया जाता है। अगर आप दीपिका पादुकोण के फैन है तो आपको याद होगा कि उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म रामलीला इस फिल्म में उन्होंने यूनीकनेस बनाने के लिए 30 किलो वजन वाला लहंगा पहना था ताकि लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया जा सके।
आज इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक और फिल्म के बारे में जानेंगे जिसमें फिल्म की हीरोइन ने 200 किलो वजन के सोने के गहने पहने थे। दरअसल बात जब किसी ऐसी फिल्म की होती है जो भारतीय इतिहास से जुड़ी हूई हो तो मेकर्स हर एक एंगल से परफेक्शन चाहते है यही वजह है कि फिल्मों के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं।

50 गार्ड की सिक्योरिटी में बनी फिल्म:
साल 2008 में ऐश्वर्या राय बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें उनका साथ निभाया था रितिक रोशन ने, 3 घंटा 33 मिनट के रनिंग टाइम वाली फिल्म जिसका नाम “जोधा अकबर” है,वह फिल्म थी जिस्म फिल्म की हीरोइन ऐश्वर्या राय बच्चन ने पूरे 200 किलो वजन के सोने के गहने पहने थे। इस सबकी सेफ्टी के लिए पूरे 50 गार्ड हर समय तैनात रहते थे। फिल्म के अगर टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो इसने दुनिया भर में 106.68 करोड़ का कारोबार किया था।
अगर इंडियन बॉक्स ऑफिस के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो 55.91 करोड़ रहा था। यह फिल्म सेमी हिट साबित हुई थी। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने महारानी जोधा का रोल प्ले किया था। उनके इस रोल को वास्तविकता देने के लिए मेकर्स ने उन्हें आर्टिफिशियल ज़ेवर न पहनाकर असली ज़ेवर पहनाये थे।
This woman is so freaking gorgeous ❤️👑#AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaRai pic.twitter.com/tFQ3D7ITn7
— AISHWARYA RAI 💙 (@my_aishwarya) July 30, 2021
70 कारीगरों के द्वारा बनाए गए थे ज़ेवर:
जोधा अकबर फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के द्वारा पहने गए 200 किलो के सोने के ज़ेवर को बनाने के लिए 70 कारीगरों ने मिलकर काम किया था। सोने के अलावा इन जेवरों में बेशकीमती मोती और दूसरे कीमती मेटल्स का भी इस्तेमाल किया गया था। फिल्म रिलीज के बाद उनके गहनों की जमकर तारीफ हुई थी और मार्केट में भी उस डिजाइन के जेवर अवेलेबल कर दिए गए थे।
READ MORE
Zindagi Zindabad Punjabi Film: KableOne OTT पर रिलीज, देती है प्रेरक संदेश”
संजय कपूर की मौत का चौंकाने वाला कारण”
कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का पहला गाना ‘सादगी’ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल!