Chunky Panday:चंकी पांडे ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपने नए रेस्तरां शुरू करने के इरादे जाहिर किए।

chunky-panday-expressed-his-intentions-to-start-his-new-restaurant-on-celebrity-masterchef

टीवी चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एक बार फिर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के साथ वापस आ रहा है, जो दर्शकों को पिछले सीजन से भी ज्यादा मनोरंजन का भरपूर डोज देगा। इस बार हर एपिसोड को इस तरह से लिखा गया है कि आपकी नजरें स्क्रीन पर टिकी रहेंगी। शो में ट्रिपल चैलेंज फॉर्मेट होगा,

जिसमें कंटेस्टेंट्स की कुकिंग स्किल्स का कड़ा टेस्ट लिया जाएगा। इसके साथ ही ड्रामा,हंसी,मजाक और मनोरंजन की गारंटी है। आइए इस शो के चैलेंजेस के बारे में और जानते हैं।

पहला चैलेंज:

इस बार शो का पहला टास्क बेहद अनोखा है। इसमें हर 5 मिनट में पैंट्री खुलेगी जिसमें एक पेज लगा होगा। इस पेज पर हर कंटेस्टेंट के लिए एक खास पैंट्री चुनी जाएगी और उन्हें उसी सामान से खाना बनाना होगा। इस दौरान न तो कोई अदला बदली होगी और न ही कोई चतुराई काम आएगी। अब देखना यह होगा कि सेलिब्रिटी शेफ इन सीमित संसाधनों को कैसे मैनेज करते हैं और अपनी क्रिएटिविटी से कम सामान में बेहतरीन डिश बना पाते हैं या नहीं। यही इस शो का मुख्य आकर्षण होगा, जिसे जानने के लिए आपको शो देखना पड़ेगा।

दूसरा चैलेंज:

अगर आपको लगता है कि पहला चैलेंज कठिन था, तो दूसरा चैलेंज आपको और भी हैरान कर देगा। इसमें सेलिब्रिटी शेफ्स को प्रोफेशनल शेफ्स से कांटे की टक्कर लेनी होगी। यह लड़ाई हाथ पैरों से नहीं बल्कि बेहतरीन खाना बनाकर होगी। देखने वाली बात होगी कि क्या सेलिब्रिटी शेफ्स प्रोफेशनल शेफ्स के सामने टिक पाएंगे या हार मानकर घर वापस जाएंगे।

तीसरा चैलेंज:

अब बात आती है आखिरी और सबसे बड़ी चुनौती की। इस टास्क में कुल 8 डिशेज बनाई जाएंगी, जिसमें 5 कंटेस्टेंट और 3 गेस्ट शेफ हिस्सा लेंगे। इन डिशेज की रैंकिंग सिर्फ स्वाद के आधार पर होगी। लेकिन ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता। अगर गेस्ट शेफ्स की डिशेज सबसे बेहतरीन हुईं तो भी एक कंटेस्टेंट को शो से बाहर जाना होगा। यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि शो में रोमांच बना रहे।

चंकी पांडे का जलवा:

यह एपिसोड पहले से ही खास है, लेकिन इसमें मशहूर अभिनेता चंकी पांडे भी तड़का लगाते नजर आएंगे। वह न सिर्फ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे, बल्कि अपनी मजेदार बातों और चटपटी हरकतों से दर्शकों को खूब हंसाएंगे। चंकी की कुछ हरकतों की बात करें तो उन्होंने मास्टरशेफ की पैंट्री से सामान और बर्तन उधार लेने की कोशिश की। साथ ही मिस्टर फैसु यानी फैसल शेख का सामान चुराने की शरारत करते हुए भी दिखे, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

READ MORE

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी के फैंस हो जाए तैयार, 150 एपिसोड के साथ एकता कपूर लेकर आ रही है क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now