चड़ैल के चंगुल से एक माँ बचा पाएगी अपनी बेटी को

Chhorii 2 Movie Review hindi

Chhorii 2 Movie Review hindi:प्राइम वीडियो पर विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित छोरी 2 को रिलीज़ कर दिया गया है। छोरी 2 की लंबाई दो घंटे बारह मिनट की है। “जनेहित में जारी” फिल्म के बाद नुसरत भरुचा अब छोरी 2 में नज़र आई हैं। इनके साथ ही यहाँ सोहा अली खान भी हैं।

अगर आपने इसका पहला पार्ट छोरी 1 देखा होगा तो एक बात तो अच्छी तरह से जानते होंगे कि यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। आइए जानते हैं क्या इस बार छोरी अपने पहले पार्ट जैसी है,दर्शकों को डराने में कामयाब रही है या फिर पिघलती हुई ठंडी कुल्फी की तरह है।आइए जानते हैं और करते हैं छोरी 2 फिल्म का फुल रिव्यू।

Chhorii 2 Movie Review Hindi

PIC CREDIT X

कहानी

बचपन में हमने अपनी दादी से एक कहानी तो ज़रूर सुनी होगी कि अंधेरी रात में एक चुड़ैल आती है जो छोटे बच्चे को उठाकर ले जाती है। इस कहानी को तो हमने बचपन में सुना था, पर इसे दिखाया है विशाल फुरिया ने अपनी फिल्म छोरी 2 में। छोरी 2 को देखने के लिए छोरी 1 को देखना ज़रूरी नहीं है। छोरी 2 की कहानी को अलग तरह से पेश किया गया है,जो कि छोरी 1 से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती।

छोरी 1 में दिखाया गया था कि नुसरत अपने पति के साथ मुंबई में रहती हैं। नुसरत का पति हेमंत एक बिजनेसमैन है।हेमंत के कारोबार की वजह से इसके पीछे कुछ गुंडे पड़े हैं। वहीं नुसरत गर्भवती है। नुसरत और हेमंत एक रात शहर छोड़कर गांव की ओर रवाना हो जाते हैं। तभी यह एक गन्ने के खेत में बने घर में आकर छिप जाते हैं, जो इसके सास-ससुर का घर था।

Chhorii 2 Movie Review Hindi

PIC CREDIT X

शुरुआत में तो सब कुछ ठीक रहता है,पर धीरे-धीरे नुसरत को इस घर में कुछ परछाइयाँ देखने को मिलती हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल होते हैं। कहानी में आगे देखने को मिलता है कि इस गांव में पुराने समय में प्रथा थी,जिसमें बेटियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था।

छोरी 2 में दिखाया गया है कि सात साल बीत चुके हैं। नुसरत ने एक बेटी को जन्म दिया है, जो अब बड़ी हो गई है। नुसरत का पति राजवीर ज़िंदा है,जो माँ-बेटी दोनों को किडनैप करके ज़मीन के अंदर बनी गुफा में लेकर जाता है, जहाँ अजीब-अजीब सी चीज़ें होती दिखाई गई हैं।

नुसरत की बेटी एक बीमारी के साथ पैदा हुई है, जिसके अंदर एक सुपरनैचुरल पावर है। यह जब भी धूप के संपर्क में आती है, इसकी बॉडी जलना शुरू हो जाती है। यही वजह है कि नुसरत अपनी बेटी को घर में ही छिपाकर रखती है। पर कुछ ऐसा होता है कि जहाँ से नुसरत भागकर आई थी, उसे दोबारा से वहीं जाना पड़ जाता है।

यहाँ एक ऐसा राक्षस है जो बीमार है और इसे ज़िंदा रहने के लिए साक्षी, मतलब नुसरत की बेटी, चाहिए है।अब साक्षी के पास अपनी बेटी को बचाने के लिए सिर्फ़ तीन दिन हैं, जिसमें उसे अपनी बेटी को बचाना है।

Chhorii 2 Movie Review Hindi

PIC CREDIT X

क्या है ख़ास छोरी 2 में

मैं अगर अपनी बात कहूँ तो मुझे ये फिल्म ठीक-ठाक लगी। शुरुआती परछाइयों वाला सीन किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है। नुसरत ने एक बार फिर से शानदार एक्टिंग परफॉर्मेंस दी है। सोहा अली खान आत्मा के किरदार में हैं। इन्होंने भी ठीक-ठाक सा काम किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी से लेकर बीजीएम कहानी का प्लस पॉइंट कहा जा सकता है। छोरी 1 से अगर छोरी 2 की तुलना की जाए तो इन दोनों में छोरी 1 ही बेहतर है।

एक औरत होकर नुसरत जिस तरह से अपनी बेटी को बचाने के लिए शुरू से लेकर अंत तक लड़ती है, वो देखने में काफ़ी अच्छा लगता है। यह ये बताता है कि एक माँ अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है, इसे कमज़ोर नहीं समझा जा सकता। यहाँ बाल विवाह जैसे कॉन्सेप्ट को दिखाने और समझाने की कोशिश की गई है।

निगेटिव पॉइंट

छोरी 2 के क्लाइमेक्स में वो मज़ा नहीं आता है, जो कि इसके पहले भाग को देखकर आया था। जिस तरह से प्राइम वीडियो ने बताया है कि छोरी 2 एक हॉरर फिल्म है,वो डर जो एक हॉरर फिल्म में होना चाहिए,यहाँ वो पूरी तरह से मिस है।

Chhorii 2 Movie Review Hindi

PIC CREDIT X

पर वो डर इसके पहले भाग में देखने और महसूस करने को मिला था। जिस राक्षस के चेहरे को छिपाकर रखा गया था, अंत आते-आते जब इसके फेस को दिखाया गया, वो भी उतना पावरफुल नहीं लगा। एंडिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि इसका अगला पार्ट भी आ सकता है।

फिल्म का पहला हिस्सा काफ़ी स्लो है। दूसरा हिस्सा भी ज़रूरत से ज़्यादा खींचा-खींचा सा लगता है। विशाल फुरिया ने जो एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है, वो काफ़ी हद तक ठीक है, पर छोरी 1 जैसा इम्पैक्ट नहीं डालता।

निष्कर्ष

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, जिसे देखकर आपको थोड़ा बहुत डर फील हो, साथ ही नुसरत की शानदार एक्टिंग, सामाजिक संदेश, बढ़िया विज़ुअल के साथ, छोरी 2 एक बार देखी जा सकती है। मेरी तरफ़ से इसे दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग। फैमिली के साथ देखी जा सकती है। यहाँ एडल्ट या वल्गर सीन नहीं हैं।

READ MORE

Good Bad ugly:क्या गुड बैड अग्ली ने सनी देओल की जाट को दी ज़ोरदार पटखनी?

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now