Chhaava advance booking sold 5000 tickets in 1 hour:वेलेंटाइन डे को बनाना है ज़ोरदार, तो एक ओर हालही में री-रिलीज़ हुई फिल्म सनम तेरी कसम का कपल्स लुत्फ ले रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर आने वाले शुक्रवार को 14 फरवरी के दिन विकी कौशल की फिल्म छावा रिलीज़ होने को तैयार है।
जिसकी एडवांस बुकिंग विंडो आज खोल दी गई है और अब आप इसकी एडवांस टिकट बुकिंग कर सकते हैं। जहां एक ओर बीते साल 9 फरवरी 2024 के दिन आई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से शाहिद कपूर ने हिट के झंडे गाड़े थे। उसी तर्ज पर अंदेशा लगाया जा रहा है,कि इस बार भी वेलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में छावा छा जाएगी।
इसके मुख्य कलाकारों की बात करें तो,विकी कौशल के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे मंझे हुए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। मूवी का डायरेक्शन ‘लक्ष्मण उतेकर’ ने किया है और बात करें इसके म्यूजिक की तो इसमें, बॉलीवुड म्यूजिक मैजिशियन कहे जाने वाले संगीतकार एआर रहमान ने दिया है।
छावा टोटल स्क्रीन काउंट:
पिछले 1 घंटे के भीतर,अब तक विकी कौशल की इस आने वाली फिल्म के बुकमाईशो पर 5,000 से भी ज्यादा टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, और यह नंबर किसी भी फिल्म के लिए काफी ज्यादा है, क्योंकि अभी फिल्म के एडवांस बुकिंग खुले हुए सिर्फ एक घंटा ही हुआ है।
तो वहीं अगर इसके बजट की बात करें तो इसे 130 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है। जिसे देखते हुए फिल्म के मेकर्स अपने बजट की रिकवरी जल्दी से जल्दी करना चाहेंगे। एक अनुमान के अनुसार छावा को 4000 से भी ज़्यादा सिनेमा स्क्रीन दी जाएंगी।
नेक्स्ट जनरेशन फिल्म:
विकी कौशल की फिल्म छावा’ भले ही इसकी कहानी पुराने समय की राजा महाराजाओं वाले इतिहास से प्रेरित दिखाई गई हो, पर उसके बावजूद भी इस मूवी को आईमैक्स के साथ-साथ 4डीएक्स में भी रिलीज किया जाएगा। जिससे दर्शकों को और भी बेहतर सिनेमा अनुभव प्राप्त हो सके।
बुलेट पॉइंट
अक्षय खन्ना का नेगेटिव रोल:
काफी समय बाद एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना नेगेटिव किरदार में नज़र आने वाले हैं। जोकी फिल्म छावा में औरंगज़ेब का किरदार निभा रहे हैं, औरंगज़ेब जिन्हें इतिहास में सबसे ज्यादा जिद्दी शासक की उपाधि मिली थी। क्योंकि वे काफी ज़िद्दी नेचर के इंसान थे।
अब देखने वाली बात यह होगी, कि इस अत्यधिक कठोर रोल को अक्षय खन्ना किस तरह से निभाते हैं , क्योंकि यह रोल करना किसी भी एक्टर के लिए काफी कठिन रहेगा।
READ MORE
फ्लॉप साबित होने के 9 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, बड़ी बड़ी फिल्मो को पछाड़ा ।
Kink 2:पूनम पांडे का बोल्ड अवतार, रियल्टी शो किंक 2 के साथ।
Altbalaji New Release:ओटीटी प्लेटफार्म अल्ट बालाजी की वापसी, 5 नए शोज़ के साथ।