केस ऑफ़ कोंडाना फ्री में यूट्यूब पर

case of kondana free on youtube

26 जनवरी 2024 को कन्नड़ भाषा की एक फिल्म “केस ऑफ़ कोंडाना” सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। यह 2024 की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक है, जिसे देवी प्रसाद शेट्टी ने निर्देशित किया है। इसकी पटकथा भी देवी प्रसाद ने ही लिखी है। इसमें हमें विजय राघवेंद्र और भावना मेनन जैसे दमदार कलाकार देखने को मिलते हैं। आईएमडीबी की तरफ से इसे 6.0 की रेटिंग दी गई है।

28 मार्च 2024 को इसे जियोहॉटस्टार पर कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया गया था। समीक्षकों के अच्छे रिव्यू मिलने के कारण इस फिल्म ने जियोहॉटस्टार पर खूब धूम मचाई थी। अब एक साल बाद हिंदी दर्शक इस फिल्म को फ्री में देख सकेंगे, जानिए कैसे।

कब और कहाँ देखें फ्री में केस ऑफ़ कोंडाना

केस ऑफ़ कोंडाना फिल्म के राइट्स आरकेडी स्टूडियो के पास सुरक्षित थे। आरकेडी स्टूडियो ने ही इसकी हिंदी डबिंग करवाई है।

पहले ही हमें अंदाज़ा हो गया था कि इसे कभी ना कभी आरकेडी अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ करेगा, और हमारे अंदाज़े के मुताबिक ही अब आरकेडी स्टूडियो ने इस फिल्म को अपने यूट्यूब चैनल पर 20 दिसंबर 2025 से रिलीज़ करने का मन बना लिया है।

तो अगर आपके पास जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान ना होने के कारण आपने यह फिल्म ओटीटी पर मिस कर दी है, तो अब आप आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर जाकर 20 दिसंबर 2025 से इस फिल्म को देख सकेंगे।

कैसी है केस ऑफ़ कोंडाना

यह फिल्म पूरी तरह से थ्रिल और सस्पेंस क्रिएट करने में कामयाब रहती है, शुरू से आखिर तक यह आपको खुद से जोड़े रखती है। फिल्म की कहानी में हमें नॉर्थ ईस्ट से बिलॉन्ग करने वाला एक लड़का, जिसका नाम राजू है, दिखता है। उसका बेटा बीमार है, जिसके इलाज के लिए उसे 12 लाख रुपये की जरूरत होती है।

राजू के पास इतना पैसा नहीं होता है, तभी डॉक्टर शहाना राजू को एक दूसरे डॉक्टर के पास भेजती है, जो सिर्फ पांच लाख रुपये में यह इलाज कर सकता है। कहानी में आगे आपको दो पुलिस वाले सड़क पर चलते दिखाई देते हैं, जिनकी गाड़ी के सामने अचानक एक बूढ़ी औरत आ जाती है।

जब वे दोनों पुलिस ऑफिसर उस बूढ़ी औरत से पूछते हैं कि आपको चोट तो नहीं आई, तब वह बूढ़ी औरत सामने घर की तरफ इशारा करते हुए अपने हाथ को बढ़ाती है, और जब उनमें से एक पुलिस वाला उस घर में जाता है, तो वहाँ देखता है कि उस घर में एक मर्डर हो चुका है।

इसी तरह के बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ यह फिल्म आगे बढ़ती रहती है। इसकी पूरी कहानी को जानने के लिए आपको आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर जाना पड़ेगा, जहाँ पर यह फिल्म 20 दिसंबर 2025 से हिंदी में उपलब्ध करा दी जाएगी, वो भी मुफ्त में।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Mufasa The Lion King Review: शाहरुख खान के आवाज में मुफासा जाने कैसी है ये रोमांचक कहानी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment