Canary black review in hindi:हॉलीवुड की ओर से एक नई फिल्म को थिएटर में रिलीज़ किया गया है जिसका नाम कैनरी ब्लैक है।फिल्म के जॉनर की बात करें तो यह एक्शन और थ्रिलर कैटिगरी में आता है।
बात करें मूवी की लेंथ की तो यह तक़रीबन एक घंटा 41 मिनट की है।फिल्म की कहानी एक सी आई ए एजेंट पर आधारित है जिसके पति का किडनैप हो जाता है।फिल्म का डायरेक्शन पियरे मोरेल ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म टेकन का निर्देशन किया था।
कहानी-
फ़िल्म की स्टोरी एवरी ग्रेव्स नाम के किरदार पर आधारित है। जोकि पेशे से एक खुफिया एजेंट है और बहुत सारे खुफिया प्रोजेक्ट पर सरकार की लिए काम करती है।जोकि अपनी जान की बाज़ी लगाने को हरदम तैयार रहती है।
एवरी ग्रेव्स की जिंदगी आम लोगों की तरह ही नॉर्मल चल रही थी तभी एक आतंकी संगठन के द्वारा एवरी के पति को किडनैप कर लिया जाता है।जिसके बदले में उस संगठन को एक जरूरी फाइल चाहिए थी जिसे एवरी को चुराना है।इसी पर फिल्म की कहानी को बुना गया है। फिल्म में आपको एवरी काफी स्ट्रांग रोल में नजर आती हैं जो कि अपने रोल को काफी सटीक ढंग से निभाती हुई दिखाई देती हैं ।
क्या इस मौत और जिंदगी के खेल में एवरी अपने पति को बचा पाती है यह आतंकवादी द्वारा वह अपनी जान गवा बैठता है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या फिल्म जो फिलहाल आपके नजदीकी सिनेमाघर में उपलब्ध है। फिल्म को देखने पर आपको बहुत सारी फिल्मों की याद आने वाली है जिनमें से एक सिटेडल भी है जिसमें इसी तरह के सब्जेक्ट को लेकर फिल्म की कहानी गढ़ी गई थी।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
बात करें फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह काफी बढ़िया क्वालिटी का दिखाई देता है फिर चाहे उसके कैमरा एंगल्स की बात हो या फिर सिनेमाटोग्राफी की, फिल्म हर फील्ड में बढ़िया प्रदर्शन करती है।
खामियां-
फिल्म में फास्ट एक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि सभी सीन्स काफी जल्दी-जल्दी दिखाई देते हैं जिन्हें देखने पर कई बार आप समझ नहीं पाते की स्क्रीन पर क्या चल रहा है।
फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी कमी इसका प्लॉट है जो की काफी पुराना और घिसा पिटा है इससे पहले अपने इसी तरह की कहानी को दर्जनों फिल्मों में देख रखा होगा। फिल्म की एक और कमी इसका स्क्रीन प्ले है जिसे मेकर्स के द्वारा ज्यादा अच्छे से नहीं लिखा गया, जिससे यह काफी बोरिंग महसूस होता है।
अच्छाइयां-
फिल्म की पहली सबसे बड़ी खूबी एवरी ग्रेव्स का किरदार है जो कि मेन लीड रोल में नजर आती है यह काफी स्ट्रांग कैरक्टर के रूप में दिखाई देती है। जिसे देखने में काफी मजा आता है। फिल्म के कई दृश्य काफी व्हाइट एंगल में नजर आते हैं जिनसे आपका इसे देखने का एक्सपीरियंस दो गुना हो जाता है।
अगर बात करें इसके कैरेक्टर्स की तो सभी ने बढ़िया एक्टिंग की है फिर चाहे बात हो इसके करेक्टर डेवलपमेंट की या फिर इसके एक्शन की फिल्म सभी ही महीना में जबरदस्त नजर आती है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्में देखना पसंद है और आप भी यूटीवी एक्शन जैसे टीवी प्लेटफार्म को आज भी मिस करते हैं तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है क्योंकि इसे देखते वक्त आपको यूटीवी एक्शन चैनल की याद आ जाएगी क्योंकि उसी पर भी इसी तरह की एक्शन से भरपूर फिल्में दिखाई देती थी।
अगर बात करें इस फिल्म की स्टोरी की तो यह काफी यूनीक कॉन्सेप्ट पर तो नहीं बनाई गई लेकिन फिर भी मेकर्स ने इसे बनाने में काफी कोशिश की है।एवरी ग्रेव्स का कैरेक्टर एक कातिल हसीना के रूप में नजर आता है। जो कि स्क्रीन पर काफी खूबसूरत दिखाई देती हैं, इनकी एक्टिंग आपका दिल लूटने के लिए ही काफी है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/3 ⭐
READ MORE
प्यार की अनोखी कहानी,जिसे देख कर आशिकी जैसी फ़िल्म भी भूल जाओगे।