Love Is Blind Argentina:स्वयंवर जैसा अर्जेंटीना का रियलिटी शो, जिसमे होगी प्यार की कड़ी परीक्षा

love is blind argentina season 2 review

love is blind argentina season 2 review:फ्रेमेंटल प्रोडक्शन हॉउस की तरफ से एक रियलिटी शो जिसमे आपको खूब सारा प्यार और उसकी गहराई देखने को मिलेगी नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 6 नवंबर 2024 को रिलीज़ कर दिया गया है।

इस शो के द्वारा आपको ये दिखाने की कोशिश की गयी है के क्या प्यार वाकई में अंधा होता है, क्या प्यार का स्पिरिचुअल कनेक्शन होता है या फिर फिजिकली अटैचमेंट को प्यार कहते हैं। अगर आप भी इन सब सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो एक बार इस शो को ज़रूर देखे।

इस शो का पहला सीजन मैक्सीको में शुरू हुआ था जिसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब अर्जेंटीना में भी इसके दूसरे सीजन की शुरुआत हो गयी है।अर्जेंटीना दूसरी अमेरिकी लैटिन कंट्री है जहाँ इस रियलिटी शो को एक बार फिर से शुरू किया गया है एक इंट्रेस्टिंग तरीके के साथ।जिसमे आपको डेटिंग पॉड्स देखने को मिलेंगे।

इस शो में आपको दो होस्ट देखने को मिलेंगे जो दोनो अकेले ही कम्पटीशन के पार्टिसिपेटर है जिसमे से एक है डारिओ बारासी और दूसरी है वांडा नारा।ये एक रियलिटी टीवी शो है जिसमे आपको ढेर सारा रोमांस एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

क्या है शो की स्क्रिप्ट –

इस शो में पहले तो शो के होस्ट डारिओ और वांडा को ब्लाइंड डेट्स पर भेजा जाता है और उनके बीच पनपे हुए प्यार को देखते हुए उनके रिश्ते को आगे किस अंजाम तक लेकर जाना है, फैसला किया जाता है। इस शो में पहले तो बिना एक दूसरे को देखे डेट्स की जाती है और फिर उसके बाद अगर दोनो में केमिस्ट्री अच्छी है।

और प्यार भरा रिश्ता आगे बढ़ रहा है तो ही सगाई की जाती है जिसके बाद कुछ समय और दिया जाता है दोनों के रिश्ते को और भी चुनौतियों से गुज़रने और अपनी मजबूती को साबित करने के लिए जिसके बाद इस जोड़े को शादी के बंधन तक पहुंचाया जा सके।

शो के एपिसोड –

लव इज ब्लाइंड शो के इस सीजन के आपको टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। जिसमे से पहले 4 एपिसोड 6 नवंबर वेडनेसडे के दिन प्रीमियर करे गए है बाकी 4 एपिसोड 13 नवंबर अगले वेडनेसडे के दिन और बचे हुए 2 एपिसोड 20 नवंबर को स्ट्रीम कर दिए जायेंगे।इस शो के हर एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग एक घंटे के आसपास का है।

क्या ये पेइंग शो है?

जी हाँ लव इज ब्लाइंड एक रियलिटी शो है जिसके पार्टिसिपेटर्स को शो में रुकने की ड्यूरेशन के अकॉर्डिंग पे किया जाता है जितना लम्बा समय होस्ट इस शो में बितायेगा उतनी ही बड़ी रकम होस्ट को पे की जाएगी।

निष्कर्ष:अगर आपको रियलिटी शो दलहन पसंद है जो सच्चे जीवन से जुड़े हो तो आप इस शो को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देख सकते है जिसमे आपको रोमांच और रोमांस सब एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment