Bullet Train Explosion,बुलेट ट्रेन में लगा बम क्या होगा अगर रुकी ट्रेन

Bullet Train Explosion Netflix 23 april 2025

Bullet Train Explosion Netflix 23 april 2025:बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन जो की एक आगामी जापानी एक्शन थ्रिलर नेटफ्लिक्स फिल्म है। शिन गॉडज़िला,अटैक ऑन टाइटन,शिन अल्ट्रामैन, जैसी सुपर हिट फिल्मे बनाने वाले निर्देशक शिंजी हिगुची के द्वारा इसका निर्देशन किया गया है।

1975 में जुन्या सातो के निर्देशन में बनी एक फिल्म बुलेट ट्रेन की यह रीमेक है। बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन को नेटफ्लिक्स पर 23 अप्रेल 2025 से रिलीज़ किया जाना है अभी इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है के इसे हिंदी में उपलब्ध करवाया जायेगा या नहीं।

त्सुयोशी कुसानागी बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन में कज़ुया ताकाइची नाम से मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। त्सुयोशी कुसानागी अपनी फिल्म मिडनाइट स्वान से सुर्खियों में आये थे इसी फिल्म से यह लोगो में अपनी एक नयी पहचान बना सके। जहा पर त्सुयोशी कुसानागी एक ट्रांसजेंडर नागिसा की भूमिका में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के लिए इन्हे पांच सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड मिले है।

त्सुयोशी कुसानागी बुलेट ट्रेन के क्रू के रूप में दिखाई दे रहे है यह अपने इस रोल में बहुत कॉंफिडेंट दिख रहे है। कहानी में जब बुलेट ट्रेन अपने सफर की शुरुवात करती है तब पता लगता है के इसमें एक बम लगा हुआ है और अगर इस ट्रेन की रफ़्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हुई तो ट्रेन में लगा बम फट जायेगा। इस बम को डिफ्यूज करने के लिए सामने से आतंकवादियों के द्वारा 100 बिलियन जापानी येन मांगे जाते है जो की भारतीय रूपये में अगर देखे तो बनते है 55 अरब रुपये।

VIDEO CREDIT FlickMatic HoTs

अब लोगो की ज़िंदगी बचाने और आतंकवादियों की बात मानने में सरकार क्या फैसला लेती है यही सब इस फिल्म में देखने को मिलेगा त्सुयोशी कुसानागी अपने तेज़ दिमाग की मदद से ऐसा क्या करते है के ट्रेन भी रुक जाती है और पैसे भी नहीं देने होते बम भी नहीं फटता यह सब कुछ हमें 23 अप्रेल को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा।

फिल्म के काफी हिस्से असल बुलेट ट्रेन में शूट किये गए है जिसके लिए मेकर का ईस्ट जापान रेलवे कंपनी ने बहुत सहयोग किया। यही वजह है कि इसके हर एक सीन असल दिखाई दे रहे है ऐसा नहीं है के वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं हुआ वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल बहुत बड़े लेवल पर किया गया है। पर साथ ही फिल्म को रियलिस्टिक वे में प्रजेंट करने के लिए जितना हो सकता था उतनी फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन पर ही की गयी है।

READ MORE

the diplomat:जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट का सुस्त प्रमोशन आखिर क्यूँ ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment